शराब के नशे में विवाद के बाद लात-घूंसे और कोहनी से पीट-पीटकर ली जान
पोस्टमार्टम में फेफड़े-लिवर फटने की पुष्टि, आरोपी जेल भेजा गया
गाजियाबाद। सिहानी गेट थाना क्षेत्र स्थित रॉयल किंग होटल में महिला की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। मृतका की पहचान आरती (34) के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, शराब पीने के बाद हुए विवाद में आरोपी ने लात-घूंसे और कोहनी से हमला कर आरती की जान ले ली। घटना के बाद आरोपी पूरी रात उसी कमरे में शव के साथ मौजूद रहा।
एसीपी नंदग्राम उपासना पांडे ने बताया कि आरोपी प्रवीन, नंदग्राम के सेवानगर का निवासी है। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि शनिवार रात दोनों होटल के एक कमरे में रुके थे और शराब का सेवन किया। इसी दौरान किसी बात को लेकर विवाद हुआ। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि शादी से इनकार और थप्पड़ मारे जाने से वह आक्रोशित हो गया, जिसके बाद उसने आरती पर लगातार प्रहार किए। महिला की चीखें बंद होने के बाद आरोपी नशे की हालत में वहीं सो गया। रविवार सुबह जब आरती के शरीर में कोई हलचल नहीं दिखी, तब आरोपी ने पुलिस को सूचना दी।
पुलिस के मुताबिक, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आरती की मौत का कारण गंभीर आंतरिक चोटें बताया गया है। रिपोर्ट में फेफड़े और लिवर के फटने तथा पसलियों में कई फ्रैक्चर की पुष्टि हुई है। मामले में सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया और न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।
पुलिस ने बताया कि आरती की शादी कोटगांव निवासी रोहित कुमार से हुई थी, जिनकी दो वर्ष पूर्व बीमारी के कारण मृत्यु हो गई थी। उनके दो बेटे हैं, जो वर्तमान में चाचा के पास रहते हैं। पति की मृत्यु के बाद आरती परिजनों से अलग रह रही थी। पुलिस के अनुसार, आरोपी प्रवीन ही उसके खर्च की व्यवस्था करता था। 10 जनवरी की शाम दोनों होटल पहुंचे थे, जहां यह घटना हुई।
एसीपी ने बताया कि परिजनों ने प्रारंभ में पंचायतनामा भरवाने से इंकार किया था। बाद में समझाने पर वे पोस्टमार्टम हाउस से शव ले गए। मृतका के बेटे दक्ष की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच पूरी गंभीरता से की जा रही है और सभी साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की गई है।

