डॉ. लक्ष्मीशंकर मिश्र निशंक साहित्य सम्मान से प्रो सूर्यप्रसाद और विद्या मिश्र लोक संस्कृति सम्मान से ललित सिंह होंगे विभूषित

Anoop

October 10, 2025

सम्मान समारोह 29 अक्टूबर, बुधवार को हिन्दी संस्थान के निराला सभागार में होगा

सम्मान डॉ. लक्ष्मीशंकर मिश्र ‘निशंक’ की 107 वीं जयंती समारोह में दिया जाएगा

लखनऊ। डॉ. लक्ष्मीशंकर मिश्र निशंक साहित्य सम्मान-2025 से लखनऊ के साहित्यकार प्रो सूर्यप्रसाद दीक्षित, और ‘विद्या मिश्र लोक संस्कृति सम्मान-2025’ से लखनऊ के ही ललित सिंह पोखरिया को सम्मानित किया जायेगा। यह निर्णय डॉ. लक्ष्मीशंकर मिश्र निशक अध्ययन संस्थान, लखनऊ ने लिया।

संस्थान से अब तक डॉ. दीन मोहम्मद ‘दीन, मैनपुरी, माहेश्वर तिवारी, मुरादाबाद, उदय प्रताप सिंह, डॉ. उपेन्द्र, सरस कपूर, डॉ. शिवओम अम्बर, गोपाल चतुर्वेदी, प्रमिला भारती, डॉ. ओम निश्चल, व सूर्य कुमार पाण्डेय को डॉ लक्ष्मीशंकर मिश्र निशंक साहित्य सम्मान से सम्मानित किया जा चुका है। विद्या मिश्र लोक सरकृति सम्मान’ से संस्थान ने पूर्व वर्षों में प्रो. कमला श्रीवास्तव, प‌द्मश्री डॉ विद्या विन्दु सिंह, लखनऊ व उषा सक्सेना को सम्मानित किया है।

यह सम्मान 29 अक्टूबर, बुधवार को साहित्यकार उदय प्रताप सिंह एवं आत्म प्रकाश मिश्र की मौजूदगी में उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान, लखनऊ के निराला सभागार में दोपहर 3.30 बजे डॉ. लक्ष्मीशंकर मिश्र ‘निशंक’ की 107 वीं जयन्ती के अवसर पर आयोजित समारोह में दिया जायेगा।सम्मान स्वरूप सम्मानित साहित्यकारों को ग्यारह-ग्यारह हजार रुपये की धनराशि, अंगवस्त्र, प्रतीक चिह्न, प्रशस्ति पत्र भेंट किया जायेगा। पुरस्कार दिये जाने का निर्णय संस्थान की निर्णायक समिति ने लिया।  जिसमें डॉ. कमला शंकर त्रिपाठी, प्रो. उषा सिन्हा, योगीन्द्र द्विवेदी व डॉ. आलोक मिश्र आदि सम्मिलित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *