- युवाओं ने सराही मनीष यादव की कविताएँ, कुलतार सिंह ने गीतों से बढ़ाया उत्साह
- बाबासाहेब अंबेडकर विश्वविद्यालय में नैनतारा चौधरी स्मृति व्याख्यान आयोजित
लखनऊ। बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग में नैनतारा चौधरी स्मृति व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रसिद्ध कथाकार व तद्भव पत्रिका के संपादक अखिलेश, साहित्य अकादमी पुरस्कारित कवयित्री अनामिका, और महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय की एसोसिएट प्रोफेसर सुप्रिया पाठक ने व्याख्यान प्रस्तुत किए।
युवा कवि मनीष यादव की कविताओं का पाठ भी हुआ, जिसे छात्रों ने बहुत सराहा। डा. सुप्रिया पाठक ने स्मृतियों की सामाजिक विज्ञान में भूमिका और फ़ेमिनिस्ट मेथडॉलजी पर चर्चा की, जबकि अनामिका ने उनके दार्शनिक और बौद्धिक आयामों को उजागर किया। अखिलेश ने स्मृतियों की प्रेरक शक्ति और कृत्रिम रूप से उन्हें गढ़ने के प्रयासों से सावधानी बरतने पर जोर दिया।
कुलपति प्रो. राजकुमार मित्तल ने मातृत्व और संस्कार की भूमिका पर प्रकाश डाला। वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी अनुराग यादव ने व्यक्तित्व निर्माण में साहित्य की महत्ता पर चर्चा की। कार्यक्रम का समापन लखनऊ के गायक कुलतार सिंह के प्रेरक गीतों और कविताओं की प्रस्तुति के साथ हुआ। आयोजन की संयोजिका डा. प्रीति चौधरी ने सभी विद्वानों, संकाय सदस्यों और छात्रों का धन्यवाद किया।

