अमीर-उद-दौला पब्लिक लाइब्रेरी के आधुनिकीकरण पर मण्डलायुक्त की अहम बैठक

Anoop

December 5, 2025
  • वित्तीय वर्ष 2025–26 का बजट पारित, सुरक्षा व पाठक सुविधाओं पर विशेष जोर
  • जिटाइजेशन पूरा, लाइब्रेरी को अंतरराष्ट्रीय मानकों पर विकसित करने के निर्देश

लखनऊ। मण्डलायुक्त विजय विश्वास पन्त की अध्यक्षता में अमीर-उद-दौला पब्लिक लाइब्रेरी, कैसरबाग की शासी निकाय की वित्तीय वर्ष 2025–26 हेतु महत्वपूर्ण बैठक आज अमीरूद्दौला पब्लिक लाइब्रेरी परिसर में सम्पन्न हुई। बैठक में पुस्तकालय के सुदृढ़ीकरण, आधुनिकीकरण तथा पाठक सेवाओं के विस्तार से जुड़े विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई।

बैठक में वित्तीय वर्ष 2025–26 का बजट सर्वसम्मति से पारित किया गया। साथ ही मण्डलायुक्त द्वारा कम्प्यूटर लैब के शुल्क निर्धारण, क्षतिग्रस्त पुस्तकों की विडिंग (निष्पादन) हेतु नियमावली बनाने तथा पुस्तकालय में गार्डों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए गए। इस अवसर पर मण्डलायुक्त ने पुस्तकालय के प्रमुख अनुभागों—मुंशी नवल किशोर संग्रहालय, बाल कक्ष, कम्प्यूटर लैब/प्रतियोगी अनुभाग आदि का निरीक्षण किया और पुस्तकालय के उन्नयन व विकास के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी प्रदान किए।

समीक्षा के दौरान बताया गया कि पुस्तकालय में किताबों के पन्नों की स्कैनिंग, डिजिटाइजेशन एवं ई-कैटलॉग का कार्य पूर्ण हो चुका है। मण्डलायुक्त ने अमीरूद्दौला लाइब्रेरी को स्टेट सेंट्रल लाइब्रेरी के तर्ज पर विकसित करने व इसके सेटअप को अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप अपग्रेड करने के निर्देश भी दिए। बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारीगण, बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के सदस्य तथा पुस्तकालय प्रशासन के प्रतिनिधि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *