लखनऊ की नंदनी और गुरमीत के हाथ स्वर्ण, उन्नाव के शाहबान का हैमर थ्रो में कमाल

Anoop

July 29, 2025

गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज, लखनऊ में स्टेडियम में प्रतियोगिता का पहला दिन

28वीं यूपी स्टेट सीनियर (बी) एथलेटिक्स चैंपियनशिप में खिलाड़ियों का जोरदार प्रदर्श

लखनऊ। गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज, लखनऊ के सिंथेटिक एथलेटिक्स स्टेडियम पर मंगलवार से शुरू हुई 28वीं उत्तर प्रदेश राज्य सीनियर (बी) एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 के पहले दिन खिलाड़ियों ने जोरदार प्रदर्शन किया। चैंपियनशिप के पहले दिन महिला 5000 मीटर दौड़ में  लखनऊ की नंदनी गुप्ता ने 16:34.80 मिनट  के समय के साथ स्वर्ण पदक जीतकर घरेलू मैदान पर अपना दबदबा कायम रखा। लखनऊ के ही गुरमीत सिंह ने पुरुष 200 मीटर दौड़ 21.45 सेकंड में पूरी करते हुए स्वर्ण जीता।

उन्नाव के मोहम्मद शाहबान ने पुरुष हैमर थ्रो में 68.54 मीटर का थ्रो कर स्वर्ण पदक जीतते हुए दर्शकों का ध्यान खींचा, जबकि महिला 200 मीटर दौड़ में अलीगढ़ की नीरू पाठक ने 24.02 सेकंड में पूरी कर पहला स्थान हासिल किया।

महिला वर्ग के  अन्य मुकाबलों मे डिस्कस थ्रो में मेरठ की शिवानी ने 49.78 मीटर थ्रो करते हुए पहला स्थान हासिल किया। त्रिकूद में यूपी पुलिस की खुशबू वर्मा ने 12.55 मीटर की जंप के साथ स्वर्ण अपने नाम किया। ऊंची कूद में मेरठ की मानसी ने 1.82 मीटर की  जंप के साथ और  400 मीटर बाधा दौड़ यूपी पुलिस की लवली राजपूत ने 1:02.13 मिनट में पूरी करते हुए पहला स्थान हासिल किया।

दूसरी ओर पुरुष वर्ग में 800 मीट दौड़ वाराणसी के सुनील राजभर ने 1:50.32 में पूरी की। 5000 मी.दौड़  अलीगढ़ के संदीप चौधरी ने 14:23.94 मिनट में पूरी करते हुए  शानदार जीत के साथ स्वर्ण पदक जीता।  लंबी कूद में यूपी एसोसिएशन के आदित्य कुमार सिंह ने 7.50 मीटर की छलांग लगाई तो ऊंची कूद यूपी पुलिस के बृजेंद्र ने 2.03 मीटर की ऊंचाई पार करते हुए स्वर्ण जीता।

इस चैंपियनशिप मे 65 जिलों के 704 खिलाड़ी चुनौती पेश कर रहे है जिसका उद्घाटन यूपी एथलेटिक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष आशुतोष भल्ला ने किया। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को पदक जीतने एवं अपनी शानदार प्रतिभा को दिखाने का आशीर्वाद दिया। 

इस अवसर पर कार्यकारी सचिव नरेंद्र कुमार, अंतरराष्ट्रीय कोच मोहम्मद रुस्तम खान, आयोजन सचिव बी.राम वरुण और तकनीकी समिति के चेयरमैन  अनु कुमार भी मौजूद रहे। इस चैंपियनशिप मे जो खिलाड़ी एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के मानकों को पूरा करेंगे, उन्हें 24 अगस्त से चेन्नई में आयोजित होने वाली 64वीं राष्ट्रीय अंतर राज्य सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *