खुदाई करते ही निकलने लगे सोने के सिक्के, मजदूरों की फटी रह गई आंखें, पुलिस बोली- सालों पुराने हैं

Anoop

July 26, 2025

यूपी के अलीगढ़ से गजब का मामला सामने आया है. यहां कुछ मजदूरों के हाथ खुदाई के दौरान खजाना हाथ लगा है. इस खजाने को देख मजदूरों के होश उड़ गए. इस घटना की चर्चा अब पूरे इलाके में हो रही है.

खुदाई करते ही निकलने लगे सोने के सिक्के, मजदूरों की फटी रह गई आंखें, पुलिस बोली- सालों पुराने हैं

जमीन से निकले सिक्के.

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में शुक्रवार के दिन रोजाना की तरह कुछ मजदूर अपने काम पर लगे हुए थे. पाइपलाइन डालने के लिए वो खुदाई कर रहे थे. तभी उनके हाथ कुछ ऐसी चीज लगी जिसे देख सभी दंग रह गए. वहां उन्हें कई सोने के सिक्के और बेसकीमती चीजें में मिली. जैसे ही मामले की जानकारी लगी तो लोगों की भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई. अब पूरा मामला इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है.

मामला क्वार्सी थाना क्षेत्र के बरहेती गांव का है. यहां पानी निकालने के लिए गड्ढा खोदा गया. इस दौरान मजदूरों को सोने के 11 चमचमाते सिक्के मिले. खुदाई में सिक्के मिलने की पूरे इलाके में आग की तरह फैल गई. जैसे ही लोगों को मामले की भनक लगी तो मौके पर पहुंचे. धीरे-धीरे लोगों की भीड़ इकट्ठा हुई. जिसकी सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस मौके पर पहुंची और खुदाई में मिले 11 सिक्कों को जब्त कर लिया. सिक्के काफी पुराने बताए जा रहे हैं.

पुलिस का कहना है कि सिक्कों को जब्त करके पुरातत्व विभाग को सौंपा जाएगा. जिसकी जांच पुरातत्व विभाग करेगा. हालांकि, कुछ लोगों का दावा है कि खुदाई में केवल सिक्के ही न कई और चीजें भी मिली हैं, जिसे लोगों ने अपने पास रख लिया है. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि खुदाई में मिली हुई चीजों को प्रशासन को सौंप दें.

किसान को गड़ा मिला खजाना

इससे पहले मध्य प्रदेश के डिंडौरी से भी ऐसा ही मिलता जुलता सामने आया था. किसान बकरियां चराने के लिए खेत में गया था. खेत में ही उसे गड़ा हुआ एक हंडा मिला जिसे किसान ने जमीन से निकाला और देखा तो उसमें प्राचीन मुद्राएं और एक घंटी रखी हुई थी. मुद्राएं देखकर किसान घबरा गया और यह सोचकर कि इसमें कोई बुरी शक्ति हो सकती है, उसने हंडा गांव के कबाड़ी को सौंप दिया.

कबाड़ी के मन में आया खोट

गांव का कबाड़ी मुद्राओं को देखकर लालच में आ गया. उसने हंडे को अपने घर के बरामदे में छिपा दिया और अगले दिन किसी सुनार या जानकार से उनकी असली कीमत जानने की योजना बनाने लगा. इस बीच किसान ने घर जाकर परिवार को पूरी घटना बताई. परिवार ने गांव वालों के साथ कबाड़ी के घर जाकर मुद्राओं को देखा. इसके बाद खजाना मिलने की खबर पूरे गांव में फैल गई और पुलिस तक पहुंच गई. पुलिस मौके पर पहुंची और कबाड़ी के घर से हंडा व मुद्राएं बरामद कीं. पुलिस ने मुद्राओं की जांच के लिए पुरातत्व विभाग से संपर्क साधा है. अधिकारियों का मानना है कि ये मुद्राएं काफी पुरानी हो सकती हैं और ऐतिहासिक महत्व रखती हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *