टी20 वर्ल्ड कप 2026 भारत और श्रीलंका की मेजबानी में खेला जाएगा। इस बार भारतीय टीम के पास अपने घर पर टाइटल डिफेंड करने का सुनहरा मौका होगा, लेकिन इससे पहले कुछ खिलाड़ियों के इस फॉर्मेट को छोड़ने और कुछ के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के संन्यास ने इस आईसीसी इवेंट का मजा थोड़ा फीका कर दिया है। जो खिलाड़ियों आगामी टी20 वर्ल्ड कप में नजर नहीं आएंगे उसमें विराट कोहली से लेकर आंद्रे रसेल जैसे नाम हैं जिन्हें फैंस टी20 में देखना चाहते हैं। आइए जानते हैं कि आखिर वे कौन से खिलाड़ी हैं जिन्हें इस मेगा इवेंट में फैंस मिस करने वाले हैं।
भारत की मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप
टी20 वर्ल्ड कप 2026 भारत की मेजबानी में खेला जाएगा। टीम इंडिया डिफेंडिंग चैंपियन है और उसके पास घरेली कंडिशन में एक बार फिर टाइटल डिफेंड करने का सुनहरा मौका है, लेकिन इस बार टी20 का मजा थोड़ा किरकिरा होगा क्योंकि कुछ खिलाड़ियों के इस फॉर्मेट को और कुछ के रिटायरमेंट ने ऐसी स्थिति बना दी है।
रोहित की कप्तानी में बना था वर्ल्ड चैंपियन
भारत ने रोहित शर्मा की कप्तानी में 18 साल बाद दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी उठाई थी। बारबडोस में खेले गए फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने रोमांचक मुकाबले में साउथ अफ्रीका को हराकर दूसरी बार यह ट्रॉफी उठाई थी।
सूर्या की कप्तानी में टीम इंडिया
2026 टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में उतरेगी। टीम में सूर्या के अलावा संजू सैमसन, तिलक वर्मा और अभिषेक शर्मा जैसे नाम हैं जो टीम इंडिया को इस इवेंट का सबसे बड़ा दावेदार बनाती है, लेकिन इसके बावजूद इस बार का वर्ल्ड कप थोड़ा फीका होगा, क्योंकि कुछ स्टार खिलाड़ी इसका हिस्सा नहीं होंगे।
1. हेनरिक क्लासेन
पहला नाम साउथ अफ्रीका के विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन का है जो इस मेगा इवेंट में नजर नहीं आएंगे। पावर हिटर के तौर पर पहचान बना चुके क्लासेन ने इसी साल 33 साल की उम्र में क्रिकेट को अलविदा कह दिया था।
2. आंद्रे रसेल
दूसरा नाम विस्फोटक ऑलराउंडर आंद्रे रसेल का है जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले के बाद क्रिकेट को अलविदा कह देंगे। इनकी विस्फोटक बैटिंग के कारण फैंस इनको मिस करने वाली है।
3. रोहित शर्मा
इस लिस्ट में रोहित शर्मा का नाम भी शामिल है। उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी उठाने के साथ ही क्रिकेट के इस फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था। रोहित के पुल शॉट और उनकी बैटिंग टी20 वर्ल्ड कप 2026 में नहीं दिखेगी।
4. विराट कोहली
क्रिकेट के सबसे बड़े ब्रांड विराट कोहली भी टी20 वर्ल्ड कप 2026 का हिस्सा नहीं होंगे। उन्होंने भी रोहित के साथ ही इस फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था। अब विराट और रोहित केवल वनडे में नजर आएंगे और फैंस उनकी चमक को पक्का मिस करने वाली है।
5. निकोलस पूरन
अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए अलग पहचान बना चुके निकोलस पूरन भी टी20 वर्ल्ड कप में नजर नहीं आएंगे। पूरन ने 10 जून 2025 को क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। टी20 वर्ल्ड कप 2026 में फैंस को उनकी कमी जरूर खलेगी।