चेस क्लब ब्लैक एंड व्हाइट (सीसीबीडब्लू-लखनऊ) ने की प्रतियोगिता
अंतर्राष्ट्रीय शतरंज दिवस पर लखनऊ में हुआ टूर्नामेंट

लखनऊ। लखनऊ के वरिष्ठ शतरंज प्रशिक्षक और मजबूत टैक्टिकल खिलाड़ी पवन बाथम (राज्य कर विभाग) ने सीसीबीडब्लू अंतरराष्ट्रीय शतरंज दिवस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए सर्वाधिक 6.5 अंको के साथ खिताब जीत लिया।
चेस क्लब ब्लैक एंड व्हाइट (सीसीबीडब्लू-लखनऊ) की ओर से अंतर्राष्ट्रीय शतरंज दिवस पर शहर के एक निजी होटल में आयोजित टूर्नामेंट के सातवें व अंतिम राउंड के बाद लखनऊ चेस सेंटर के अनुभवी प्रशिक्षक व तीसरी वरीय सईद अहमद 6 अंक के साथ वरिष्ठ नागरिक श्रेणी में चैंपियन बने। उन्होंने पवन को एकमात्र ड्रॉ खेलने पर मजबूर किया। वहीं इस श्रेणी में मोहम्मद इरफान (5 अंक), अजीत कुमार श्रीवास्तव (4 अंक), आरपी गुप्ता (3 अंक) क्रमश: दूसरे, तीसरे व चौथे स्थान पर रहे।
टूर्नामेंट के एक अन्य सितारे मॉडर्न स्कूल अलीगंज के दस वर्षीय अभिज्ञान कटियार रहे जिन्होंने ओपन श्रेणी में 5 अंक के साथ दूसरा स्थान हासिल किया। कटियार पवन बाथम के खिलाफ लगभग जीत की स्थिति में थे लेकिन समय के दबाव में चूक का खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा।दूसरी ओर संजीव कुमार ने 30 वर्ष से अधिक अनरेटेड श्रेणी में 6 अंक के साथ जीत हासिल की। अंडर-16 अनरेटेड श्रेणी में दर्श अग्रवाल (डीपीएस एल्डिको), आकर्षक सिंह (सीएमएस गोमती नगर द्वितीय कैम्पस) और अर्जुन चौरसिया (डीपीएस एल्डिको) 6 अंकों के साथ संयुक्त पहले स्थान पर रहे। वहीं कार्तिक अग्रवाल (सीएमएस अलीगंज प्रथम कैंपस) और कौस्तुभ मिश्रा (सेंट फ्रांसिस) ने क्रमशः अंडर-16 व अंडर-10 श्रेणी में 5.5 अंक के साथ खुद को उभरते सितारे के रूप में स्थापित किया।
क्लब ने हर्षित अमरनानी को भी सम्मानित किया। हर्षित ने इटली के इसोला डेल सोले, ग्रैडो शतरंज ओपन में अंडर 2200 वर्ग में जीत हासिल की है और फिडे रेटिंग 2143 के साथ लखनऊ के सबसे अधिक रेटिंग वाले खिलाड़ी बन गए। इसके साथ ही एक विशेष मुलाकात और अभिवादन सत्र में हर्षित ने सैकड़ो ऑटोग्राफ दिए और एक घंटे से अधिक समय तक धैर्यपूर्वक अपने सभी प्रशंसकों के साथ फोटो खिंचवाईं।समापन समारोह में उत्तर प्रदेश सरकार के सर्वश्रेष्ठ जिला शिक्षक पुरस्कार 2021, 2023 से सम्मानित, करामत हुसैन मुस्लिम गर्ल्स इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या उज़मा सिद्दीकी-किदवई ने पुरस्कार प्रदान किए।