लखनऊ के अलावा देशभर से विद्वान होंगे शामिल
31 जुलाई को अकादमी सभागार में होगा आयोजन

लखनऊ। ऑल इंडिया कैफी आजमी अकादमी 31 जुलाई को उपान्यास सम्राट मुंशी प्रेमचंद की 145वीं जयंती पर भव्य आयोजन करेगी। अकादमी के सेक्रेटरी करूणा शंकर ने कहा कि इस वर्ष भी हर बार की तरह कैफ़ी आजमी अकादमी में प्रोग्राम होगा। बीते शनिवार को निशातगंज पेपरमिल कालोनी स्थित ऑल इंडिया कैफ़ी आज़मी एकेडमी में एक्जीक्यूटिव की बैठक में फैसला लिया गया। बैठक सैयद खुर्शीद मेहदी की सदारत में हुई।
दूसरी तन्ज़ीमें जलेस, प्रलेस, जसम, इप्टा आयोजन में शरीक रहेंगी। डॉ अतहर रिज़वी ने कहा कि लखनऊ और लखनऊ के बाहर से भी अदीबों को आमंत्रित किया जाये। प्रो नलिन रंजन सिंह को अदीबों और तंजीमों से राब्ता करने को कहा गया। सेक्रेटरी करूणा शंकर ने सैयद फ्राहिम हुसैन को, सबके मशवरे के बाद प्रोग्राम की तैयारी के लिए कार्ड, बैनर, बाकी दूसरे इंतजाम करने का ज़िम्मा दिया। नायब सद्र डॉ खुर्शीद मेहदी ने अदब नवाज़ों और प्रेमचंद के प्रशंसकों से आयोजन में शामिल होने की गुज़रिश की है। बैठक में सैयद खुर्शीद मेंहदी, करूणा शंकर कामले, प्रो नलिन रंजन सिंह, डॉ अतहर रिज़वी, डॉ प्रियंका, प्रो रेशमा परवीन, सैयद फ्राहिम हुसैन, आशीष डिगडिगा, मसरूर फ़ात्मा, फरहीन मेंहदी, मोहम्मद इकबाल, राजेश सहित अन्य शामिल हुए।