बांदा में 3 साल में 7 बार महिला को सांप ने काटा, फिर भी है जिंदा

बांदा में सांप के डसने का मामला सामने आया है. सांप हर बार बारिश के समय ही काटता है. पति बोला- पीछा नहीं छोड़ रहा –

बांदा : उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में एक बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां 36 वर्षीय महिला रोशनी को तीन सालों में 7 बार सांप ने काटा. हैरानी की बात यह है कि हर बार इलाज के बाद महिला पूरी तरह ठीक हो जाती है. इस बार भी उसे काले सर्प ने काटा है.

पड़ोसी जुबैर ने तुरंत महिला को जिला अस्पताल पहुंचाया, इलाज के बाद हालत सामान्य होने पर घर भेज दिया गया.। जुबैर ने दावा किया कि यह वही काला सांप है, जो पिछले कई बार भी रोशनी को डस चुका है। कभी खेत में, कभी बाड़े में और अब घर के अंदर–यह सांप उसे लगातार निशाना बना रहा है।

महिला के परिजनों ने बताया, गुरुवार को महिला अपने घर के बाहर नाली की सफाई कर रही थी, तभी एक काले सांप ने उसकी हाथ की उंगली में डस लिया. महिला के शोर मचाने पर परिजन मौके पर पहुंचे. हालत बिगड़ता देख ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया. तीन साल में सातवीं बार सांप के काटने की बात सुन डॉक्टर भी हैरान हर गए.

घटना बिसंडा थाना क्षेत्र की है. परिजनों के अनुसार, रोशनी जब कभी खेतों में काम कर रही होती है या घर में घरेलू कार्य कर रही होती है, तब अचानक कहीं से सांप आकर डस लेता है. इस बार भी ऐसा ही हुआ. महिला को तुरंत अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर उसका इलाज कर रहे हैं.

परिजनों ने बताया कि हर बार अलग-अलग जगहों पर सांप ने काटा है. कभी खेत में, कभी घर में, लेकिन हर बार समय पर इलाज मिल जाने से रोशनी की जान बच गई. अब गांव में इस घटना को लेकर अलग-अलग तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं.

डॉक्टर भी हैरान


जिला अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. विनीत सचान ने पुष्टि की कि महिला को सातवीं बार सांप ने काटा है। उन्होंने कहा, “यह बेहद दुर्लभ मामला है। फिलहाल रोशनी की हालत स्थिर है और हम लगातार उसकी निगरानी कर रहे हैं।”

सवाल खड़े कर रही है ये घटना


क्या एक ही सांप बार-बार महिला को निशाना बना रहा है?
आखिर क्यों बार-बार उसी महिला को डस रहा है सांप?
क्या इसमें कोई वैज्ञानिक वजह है या फिर यह अंधविश्वास?
फिलहाल, डॉक्टरों की टीम महिला की स्थिति पर नजर बनाए हुए है। वहीं गांव वाले दुआ कर रहे हैं कि रोशनी इस बार भी मौत को मात दे सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *