एमपी की रागिनी ने दिया बच्ची को जन्म, नन्ही मेहमान का नाम रखा ‘गंगा’
मां ने बताया सौभाग्य, डॉक्टरों और स्टाफ ने मिठाई बांटकर जताई खुशी
प्रयागराज। आस्था और अध्यात्म के संगम माघ मेला 2025-26 के बीच एक बेहद सुखद और मंगलकारी खबर सामने आई है। मेले के सेक्टर-चार में स्थित ‘गंगा अस्पताल’ में शनिवार को एक नन्ही बच्ची का जन्म हुआ। माघ मेले के इस सीजन में अस्पताल में होने वाला यह पहला जन्म है, जिसे लेकर परिजनों के साथ-साथ पूरा स्वास्थ्य विभाग उत्साह से भर उठा।
मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले (नेहरा गांव) की रहने वाली रागिनी अपने परिवार के साथ संगम क्षेत्र के सेक्टर-चार में कल्पवास और दर्शन के लिए आई थीं। शनिवार सुबह अचानक प्रसव पीड़ा होने पर उन्हें मेला क्षेत्र में ही स्थापित गंगा अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों की टीम ने सुरक्षित और सामान्य प्रसव कराया।
स्वास्थ्यकर्मियों ने रखा ‘गंगा’ नाम
बच्ची के जन्म की सूचना मिलते ही अस्पताल परिसर में खुशी का माहौल बन गया। अस्पताल के प्रभारी डॉ. मनोज कुमार और चंद्रेश चौरसिया सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मियों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाई। संगम तट पर जन्म लेने के कारण अस्पताल के स्टाफ ने प्यार से बच्ची का नाम ‘गंगा’ रखा है।
मां और बच्ची स्वस्थ
अस्पताल के अधीक्षक डॉ. मनोज कुमार ने बताया कि मां रागिनी और नवजात बच्ची दोनों पूरी तरह स्वस्थ हैं। सरकारी नियमानुसार प्रसूता को खान-पान और देखभाल के लिए 1400 रुपये की आर्थिक सहायता भी प्रदान की जाएगी।
रागिनी ने इस पल को अपना सौभाग्य बताते हुए कहा कि संगम जैसी पावन धरा पर बच्ची का जन्म लेना भगवान का आशीर्वाद है। परिवार ने अस्पताल की त्वरित व्यवस्था और डॉक्टरों की संवेदनशीलता के प्रति आभार व्यक्त किया है।

