शादी का झांसा देकर नर्सिंग छात्रा से दुष्कर्म का आरोप
सर्विलांस से लोकेशन ट्रेस कर पुलिस ने कैसरबाग से दबोचा आरोपी
लखनऊ। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) में यौन शोषण का एक और मामला सामने आया है। शादी का झांसा देकर नर्सिंग की तैयारी कर रही एक छात्रा से दुष्कर्म के आरोप में केजीएमयू से इंटर्नशिप कर रहे एमबीबीएस डॉक्टर मो. आदिल को पुलिस ने बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर लिया।
डीसीपी पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि पीड़िता अलीगंज स्थित एक पीजी में रहकर नर्सिंग की तैयारी कर रही थी। कुछ समय पहले उसकी मुलाकात कैसरबाग के आगा साहब की कोठी स्थित फ्लैट में रहने वाले मो. आदिल से हुई थी। आरोप है कि आदिल ने पहले छात्रा से दोस्ती की और फिर उसे प्रेमजाल में फंसा लिया। इसके बाद शादी का वादा कर उसे अपने फ्लैट पर बुलाया और वहां उसका यौन शोषण किया।
कुछ समय तक सब कुछ सामान्य चलता रहा और छात्रा को विश्वास था कि आरोपी उससे शादी करेगा। लेकिन जब युवती ने शादी की बात पर जोर दिया तो आरोपी टालमटोल करने लगा। दबाव बढ़ने पर उसने शादी से साफ इनकार कर दिया। आरोप है कि इसके बाद आरोपी ने पीड़िता के साथ गाली-गलौज की और उसके अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी भी दी।
पीड़िता ने 29 दिसंबर को कैसरबाग थाने में मो. आदिल के खिलाफ यौन शोषण और धमकी देने का मुकदमा दर्ज कराया था। मामले में पीड़िता का मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान भी दर्ज कराया गया, जिसमें उसने एफआईआर में लगाए गए आरोपों की पुष्टि की।
डीसीपी ने बताया कि आरोपी मूल रूप से बरेली के रामपुर गार्डन का निवासी है। गिरफ्तारी से बचने के लिए वह फरार चल रहा था। पुलिस ने उसकी तलाश में बरेली में भी दबिश दी, लेकिन सफलता नहीं मिली। बाद में सर्विलांस की मदद से बृहस्पतिवार को उसकी लोकेशन कैसरबाग स्थित रेडक्रॉस अस्पताल के पास मिली, जहां से उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

