भारत में सुरक्षा को लेकर आईसीसी का भरोसा, बीसीसीआई और प्रशासन पर जताया विश्वास
सह-मेजबानी की मांग पर बांग्लादेश को झटका, तय कार्यक्रम के अनुसार होंगे मैच
नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने स्पष्ट किया है कि टी20 विश्व कप 2026 के कार्यक्रम में किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं किया जाएगा। आईसीसी ने भारत में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बीसीसीआई और स्थानीय प्रशासन पर पूरा भरोसा जताते हुए कहा कि टूर्नामेंट का शेड्यूल पूरी तरह अंतिम है और सभी भागीदार टीमों को तय कार्यक्रम के अनुसार ही खेलना होगा।
आईसीसी सूत्रों के हवाले से बताया गया कि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में सुरक्षा आकलन और वैकल्पिक योजनाओं को गलत तरीके से पेश किया गया है। परिषद के अनुसार, स्वतंत्र सुरक्षा एजेंसियों द्वारा किया गया जोखिम आकलन ‘लो से मॉडरेट’ श्रेणी में है, जो किसी भी बड़े वैश्विक खेल आयोजन के लिए सामान्य माना जाता है। इन आकलनों में बांग्लादेश टीम, उसके अधिकारियों या कोलकाता और मुंबई के मैच स्थलों के लिए किसी विशेष या प्रत्यक्ष खतरे की पहचान नहीं हुई है।
आईसीसी ने साफ शब्दों में कहा कि उसका रुख बदला नहीं है और मैच शेड्यूल पहले ही प्रकाशित किया जा चुका है। साथ ही, परिषद ने यह भी दोहराया कि वह बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) समेत सभी हितधारकों के साथ संवाद बनाए रखेगी और सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने से जुड़े रचनात्मक सुझावों पर विचार करती रहेगी।
आईसीसी ने भरोसा जताया कि भारत में टी20 विश्व कप के आयोजन के लिए बीसीसीआई और केंद्र व राज्य स्तर की एजेंसियों के साथ करीबी समन्वय में सुरक्षा योजना तैयार की जा रही है। परिषद ने भारत के सफलतापूर्वक बड़े अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजनों की मेजबानी के ट्रैक रिकॉर्ड का उल्लेख करते हुए कहा कि सभी टीमों के लिए सुरक्षित माहौल सुनिश्चित किया जाएगा।
गौरतलब है कि टी20 विश्व कप फरवरी में शुरू होना है। इससे पहले बांग्लादेश ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए अपने कुछ मैच सह-मेजबान श्रीलंका में कराने का अनुरोध किया था, जिसे लेकर विवाद की स्थिति बनी थी।
