राष्ट्रीय युवा दिवस पर स्वामी विवेकानन्द को नमन, युवाओं को मिला सम्मान

Prashant

January 12, 2026

खेलो इंडिया के तहत बहुद्देशीय हालों का लोकार्पण, ग्रामीण स्टेडियमों का शिलान्यास

युवा शक्ति से आत्मनिर्भर भारत व विकसित उत्तर प्रदेश का संकल्प

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘राष्ट्रीय युवा दिवस’ के अवसर पर स्वामी विवेकानन्द जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानन्द ने वैश्विक मंच पर भारत की सनातन संस्कृति, आध्यात्मिक चेतना और बौद्धिक प्रतिभा को सशक्त पहचान दिलाई। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानन्द की जयंती को युवा दिवस के रूप में मनाया जाना प्रत्येक भारतीय, विशेषकर युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है।

मुख्यमंत्री राष्ट्रीय एवं सामाजिक कार्यों में युवाओं की सहभागिता के उत्सव ‘राष्ट्रीय युवा दिवस’ कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले युवाओं को राज्य स्तरीय विवेकानन्द यूथ अवॉर्ड प्रदान किया तथा आयोजित प्रदर्शनी का अवलोकन किया। साथ ही ‘खेलो इंडिया’ योजनांतर्गत लखनऊ में दो तथा हरदोई, कन्नौज और सहारनपुर में एक-एक बहुद्देशीय हाल का लोकार्पण किया और सहारनपुर, कासगंज व फतेहपुर में तीन ग्रामीण स्टेडियमों के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि नरेन्द्र से स्वामी विवेकानन्द तक की यात्रा एक साधक से युग प्रवर्तक बनने की यात्रा है। स्वामी विवेकानन्द का संदेश—लक्ष्य पर एकाग्रता, संकल्प पर दृढ़ता और कर्म में निरंतरता—आज भी युवाओं के लिए मार्गदर्शक है। उन्होंने शिकागो धर्मसभा में स्वामी विवेकानन्द के उद्बोधन का उल्लेख करते हुए कहा कि भारत ने सदैव मानव कल्याण का मार्ग प्रशस्त किया है।

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत के विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने, ‘खेलो इंडिया’, फिट इंडिया मूवमेंट और सांसद खेलकूद प्रतियोगिता जैसी पहलों की सराहना की। उन्होंने बताया कि प्रदेश में प्रत्येक ग्राम पंचायत में खेल का मैदान, प्रत्येक विकासखंड में मिनी स्टेडियम और प्रत्येक जिले में बड़ा स्टेडियम बनाने की दिशा में कार्य हो रहा है। युवक व महिला मंगल दलों को स्पोर्ट्स किट उपलब्ध कराई गई है, जिससे ग्रामीण स्तर पर खेल संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा।

मुख्यमंत्री ने नशामुक्ति, जल संरक्षण, पौधरोपण और ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान में युवाओं की भागीदारी का आह्वान किया। उन्होंने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान सहित विभिन्न योजनाओं के माध्यम से युवाओं को रोजगार, स्वरोजगार और तकनीकी प्रशिक्षण से जोड़ने की प्रतिबद्धता दोहराई। कार्यक्रम को उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और खेलकूद एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव ने भी संबोधित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *