यूपी स्टेट कराटे चैंपियनशिप 2026 में शानदार मुकाबले
अंडर-21 व सीनियर यूपी स्टेट कराटे चैंपियनशिप 2026
लखनऊ। अंडर-21 व सीनियर यूपी स्टेट कराटे चैंपियनशिप 2026 में मेजबान लखनऊ और वाराणसी के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। दोनों जिलों ने तीन-तीन स्वर्ण पदक जीतकर प्रतियोगिता में अपना दबदबा कायम किया। चैंपियनशिप का आयोजन कराटे एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में कराटे एसोसिएशन ऑफ लखनऊ द्वारा केडी सिंह बाबू स्टेडियम स्थित भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी बहुउद्देश्यीय हॉल में किया जा रहा है, जहां प्रदेशभर से आए खिलाड़ियों ने दमदार खेल का प्रदर्शन किया।
प्रतियोगिता का उद्घाटन उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव एवं हैंडबॉल एसोसिएशन इंडिया के कार्यकारी निदेशक डॉ. आनन्देश्वर पाण्डेय ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। उद्घाटन अवसर पर उत्तर प्रदेश हैंडबॉल एसोसिएशन के कार्यकारी महासचिव अमित पाण्डेय विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता कराटे एसोसिएशन ऑफ यूपी के अध्यक्ष टी.पी. हवेलिया ने की। इस दौरान हाल ही में एशियन हैंडबॉल फेडरेशन की काउंसिल मेंबर चुने जाने पर डॉ. आनन्देश्वर पाण्डेय को आयोजन समिति की ओर से सम्मानित भी किया गया। कराटे एसोसिएशन ऑफ यूपी के महासचिव जसपाल सिंह ने आभार व्यक्त किया, वहीं कराटे एसोसिएशन ऑफ लखनऊ के सचिव कृष्ण अवतार की भी उपस्थिति रही।
मैदान पर खिलाड़ियों का जोश देखते ही बन रहा था। वाराणसी की शशिकला मौर्य प्रतियोगिता की सबसे सफल खिलाड़ियों में रहीं। उन्होंने अंडर-21 महिला व्यक्तिगत काता और अंडर-21 महिला कुमिते (50 किग्रा से कम) में स्वर्ण पदक जीतकर वाराणसी को दोहरी सफलता दिलाई। इसके अलावा उन्होंने महिला सीनियर व्यक्तिगत काता में कांस्य पदक भी अपने नाम किया। शशिकला के इस प्रदर्शन ने दर्शकों और तकनीकी अधिकारियों से खूब सराहना बटोरी।
मेजबान लखनऊ के खिलाड़ियों ने भी घरेलू दर्शकों के सामने शानदार खेल दिखाया। प्रशांत सिंह ने अंडर-21 पुरुष कुमिते (55 किग्रा से कम) वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर लखनऊ को अहम बढ़त दिलाई। वहीं जय भारत दुबे ने पुरुष सीनियर व्यक्तिगत काता में स्वर्ण पदक अपने नाम किया। इसके साथ ही पुरुष सीनियर टीम काता में आशीष सिंह, ज्ञानेश सिंघल, जय भारत दुबे और अभिषेक गौतम की टीम ने शानदार समन्वय दिखाते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया।
अन्य जिलों के खिलाड़ियों ने भी मुकाबलों को बेहद रोमांचक बनाया। प्रयागराज के सुजीत यादव ने अंडर-21 पुरुष व्यक्तिगत काता में स्वर्ण पदक जीतकर अपनी तकनीकी दक्षता का परिचय दिया। मथुरा के अरुण कुमार ने अंडर-21 पुरुष कुमिते (84 किग्रा से अधिक) में शीर्ष स्थान हासिल किया। महिला वर्ग में गौतम बुद्ध नगर, मेरठ, गाजियाबाद, भदोही, आगरा, बलिया और अलीगढ़ के खिलाड़ियों ने भी पदक जीतकर अपनी मौजूदगी दर्ज कराई।
महिला सीनियर टीम काता में प्रयागराज की टीम (शिवांशी, सौम्या और लक्ष्मी) ने स्वर्ण पदक जीतकर प्रभावित किया, जबकि महिला सीनियर व्यक्तिगत काता में गौतम बुद्ध नगर की अन्वी सुत्प्राई ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया। प्रतियोगिता के दौरान हर मुकाबले में खिलाड़ियों का आत्मविश्वास, तकनीक और अनुशासन साफ झलकता रहा। समाचार लिखे जाने तक लखनऊ ने कुल तीन स्वर्ण, दो रजत और दो कांस्य पदक, जबकि वाराणसी ने तीन स्वर्ण, दो रजत और छह कांस्य पदक जीत लिए थे। प्रतियोगिताएं देर रात तक जारी रहीं और आने वाले मुकाबलों में पदक तालिका में और बदलाव की उम्मीद जताई जा रही है। यूपी स्टेट कराटे चैंपियनशिप ने एक बार फिर प्रदेश में कराटे खेल की मजबूत होती जड़ों और उभरती प्रतिभाओं को मंच प्रदान किया है।

