कीर्तन, कथा-विचार और सेवा कार्य एवं सम्मान व विशाल संगत सहभागिता
मेडिकल कैंप, पुस्तक मेला और स्किल डेवलपमेंट फाउंडेशन का शुभारंभ
लखनऊ। गुरुद्वारा आलमबाग में सिखों के दसवें गुरु श्री गुरु गोबिंद सिंह जी का प्रकाश पर्व अत्यंत श्रद्धा और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत भाई सतबीर सिंह जी ने आसा दी वार के भावपूर्ण कीर्तन से हुई। दसमेश पब्लिक स्कूल एवं केकेएनएस गुरमत अकादमी के बच्चों तथा स्त्री सत्संग सभा द्वारा प्रस्तुत किए गए कीर्तन ने वातावरण को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया।
लुधियाना से पधारे वीर ब्रिजेंद्र पाल जी ने गुरु गोबिंद सिंह जी के जीवन, त्याग और शिक्षाओं पर प्रकाश डालते हुए संगत को जागरूक किया। वहीं, भाई निर्मल सिंह नागपुरी द्वारा किए गए कीर्तन से संगत निहाल हुई। इस अवसर पर आयोजित मेडिकल कैंप में लगभग 200 लोगों ने चिकित्सकों से परामर्श लिया और निःशुल्क दवाइयाँ प्राप्त कीं। साथ ही सिख इतिहास पर आधारित पुस्तक मेले का भी शुभारंभ किया गया।
मीडिया प्रभारी हरजीत सिंह ने बताया कि प्रधान निर्मल सिंह, राजेंद्र सिंह राजू एवं रतपाल सिंह गोल्डी की अगुवाई में ज्ञानी गुरु दित्त सिंह फाउंडेशन का शुभारंभ किया गया। इस फाउंडेशन के माध्यम से स्किल डेवलपमेंट के तहत सिलाई-कढ़ाई, टेलरिंग, मोबाइल रिपेयरिंग, कंप्यूटर रिपेयरिंग जैसे प्रशिक्षण कार्य कराए जाएंगे।
कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने गुरु जी के चरणों में मत्था टेककर आशीर्वाद प्राप्त किया। अवध प्रांत के संघ प्रचारक कौशल किशोर ने भी गुरु घर पहुंचकर गुरु जी का आशीर्वाद लिया। जनरल सेक्रेटरी रतपाल सिंह गोल्डी ने बताया कि पूर्ण निःस्वार्थ सेवा के लिए सरदार कपूर सिंह सेवा अवॉर्ड सरदार जसप्रीत सिंह को प्रदान किया गया। इसके अतिरिक्त, गुरुद्वारा आलमबाग के वरिष्ठ सदस्य अजीत सिंह की पुस्तक “शहादत दे 350 साल – 350 प्रश्न-उत्तर” का विमोचन प्रधान निर्मल सिंह ने किया।

लगभग 10,000 संगत ने गुरु पर्व में सहभागिता की और अटूट लंगर का प्रसाद ग्रहण किया। सीनियर वाइस प्रेसिडेंट त्रिलोक सिंह तुटेजा ने पधारी हुई संगत का हृदय से धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से निर्मल सिंह, रतपाल सिंह, त्रिलोक सिंह बहल, हरजीत सिंह, राजेंद्र सिंह राजू, भूपिंदर सिंह पिंडा, परमजीत सिंह, मनमोहन सिंह, इक़बाल सिंह, डिंपल, परविंदर सिंह, , इंदर मोहन सिंह चावला, सरबजीत सिंह, चरणजीत सिंह चन्ना सहित अन्य कमेटी सदस्य उपस्थित रहे।

