मुख्यमंत्री योगी ने प्रयागराज भ्रमण के दौरान माघ मेला तैयारियों की समीक्षा की

Neetu Anu

January 10, 2026

पौष पूर्णिमा पर 31 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किया सकुशल संगम स्नान

सुरक्षा, स्वच्छता और सुविधाओं के साथ माघ मेला आयोजन 15 फरवरी तक चलेगा

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज भ्रमण के दौरान मीडिया प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें पावन त्रिवेणी संगम में दर्शन और स्नान का सौभाग्य प्राप्त हुआ। उन्होंने बताया कि इस वर्ष का माघ मेला पौष पूर्णिमा 3 जनवरी 2026 से पूरी भव्यता के साथ प्रारंभ हो चुका है, जो आगामी 15 फरवरी 2026 तक चलेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पौष पूर्णिमा के अवसर पर अनुमानित 10 से 15 लाख श्रद्धालुओं के आने की संभावना थी, लेकिन 31 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने सकुशल स्नान कर माँ गंगा, माँ यमुना और माँ सरस्वती की पावन त्रिवेणी से आशीर्वाद प्राप्त किया। श्रद्धालुओं ने भगवान वेणी माधव, बड़े हनुमान जी और अक्षयवट के दर्शन भी किए। वर्तमान में कल्पवासी एक माह के कल्पवास के लिए साधना में लीन हैं।

प्रमुख स्नान पर्वों की तिथियां घोषित

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया कि माघ मेले के अंतर्गत आगामी 14 व 15 जनवरी को मकर संक्रांति स्नान, 18 जनवरी को मौनी अमावस्या का मुख्य स्नान, 23 जनवरी को बसंत पंचमी, माघ पूर्णिमा, तथा 15 फरवरी को महाशिवरात्रि स्नान संपन्न होगा। उन्होंने कहा कि ये सभी पर्व माघ मेले के प्रमुख आयोजन हैं और प्रशासन इनकी तैयारियों को लेकर पूरी तरह सतर्क है।

प्रशासनिक तैयारियां पूर्ण, ‘मेला सेवा ऐपका शुभारंभ

मुख्यमंत्री ने कहा कि माघ मेले के सफल आयोजन के लिए प्रशासन, पुलिस और संबंधित विभागों ने समन्वय के साथ समस्त तैयारियां पूरी कर ली हैं। पूर्व की तुलना में घाटों की लंबाई बढ़ाई गई है, स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया गया है और भीषण शीत लहर से बचाव के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं। उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पब्लिक एड्रेस सिस्टम के साथ-साथ ‘मेला सेवा ऐप’ का शुभारंभ किया गया है।

जिसके माध्यम से कल्पवासी, संत और श्रद्धालु आवश्यक सेवाओं की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और किसी भी समस्या को प्रशासन तक पहुंचा सकते हैं। मुख्यमंत्री ने विश्वास व्यक्त किया कि जिस प्रकार पौष पूर्णिमा का स्नान सकुशल संपन्न हुआ, उसी तरह आगामी सभी स्नान पर्व भी पवित्रता, संवाद और समन्वय के साथ सफलतापूर्वक संपन्न होंगे। प्रशासन पूरी तत्परता से आयोजन को सफल बनाने में जुटा हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *