घने कोहरे ने बिगाड़ा रेल–हवाई यातायात, अमृत भारत एक्सप्रेस 18 घंटे लेट
कोहरे से जनजीवन प्रभावित, एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की बढ़ी परेशानी
लखनऊ। घने कोहरे के चलते सोमवार को राजधानी लखनऊ में ट्रेनों और विमानों का संचालन बुरी तरह प्रभावित रहा। कई ट्रेनें घंटों देरी से चलीं और अमौसी एयरपोर्ट पर डेढ़ दर्जन से अधिक उड़ानों के आगमन और प्रस्थान में विलंब हुआ, जिससे यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा।
गोमतीनगर से दरभंगा के बीच चलने वाली 15562 अमृत भारत एक्सप्रेस करीब 17 घंटे 50 मिनट देरी से चली, जबकि दरभंगा से आने वाली 15561 अमृत भारत एक्सप्रेस भी लगभग 18 घंटे देर से लखनऊ पहुंची। इसके अलावा लखनऊ–बांद्रा एक्सप्रेस छह घंटे, गोरखधाम एक्सप्रेस तीन घंटे से अधिक और आजमगढ़–एलटीटी एक्सप्रेस करीब 10 घंटे 42 मिनट की देरी से पहुंची।
हालांकि पिछले कई दिनों से लगातार लेट चल रही तेजस एक्सप्रेस का संचालन अपेक्षाकृत बेहतर रहा। यह ट्रेन लखनऊ जंक्शन से सुबह 6:10 बजे के बजाय 6:32 बजे रवाना हुई, जबकि नई दिल्ली से वापसी में केवल एक मिनट की देरी दर्ज की गई।
कोहरे का असर अमौसी एयरपोर्ट पर भी साफ दिखा। मुंबई, दिल्ली, रियाद, हैदराबाद, जयपुर और इंदौर से आने वाली कई उड़ानें एक से चार घंटे तक देरी से पहुंचीं। वहीं लखनऊ से मुंबई, दिल्ली, रियाद, पुणे, इंदौर और जयपुर जाने वाली आठ उड़ानों का टेकऑफ भी घंटों देर से हो सका।
मौसम विभाग के अनुसार घने कोहरे की स्थिति अभी कुछ दिन और बनी रह सकती है, ऐसे में रेल और हवाई यात्रियों को यात्रा से पहले ट्रेन और फ्लाइट की स्थिति जांचने की सलाह दी गई है।

