महापौर सुषमा खर्कवाल व विधायक डॉ. नीरज बोरा ने दिया शीला की कला यात्रा को संबल

Prashant

January 4, 2026

निराला नगर स्थित लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल पार्क में प्रशिक्षण केंद्र के लिए निर्मित कलाकृतियों का अवलोकन

उन्नाव के मोहान क्षेत्र में निर्माणाधीन है, उत्तर प्रदेश सरकार की मातृभूमि योजना के तहत शीला क्रिएशन प्रशिक्षण केंद्र

उन्नाव/लखनऊ। माटी, मन, रंग और मूर्ति के सघन संवाद से उपजी चित्रकार शीला शर्मा की सृजन यात्रा अब एक ठोस स्वरूप ले रही है। उन्नाव के मोहान क्षेत्र में निर्माणाधीन शीला क्रिएशन प्रशिक्षण केंद्र के रूप में यह यात्रा आकार ले रही है। उत्तर प्रदेश सरकार की ‘मातृभूमि योजना’ के अंतर्गत बन रहा यह कला केंद्र भावी कलाकारों के लिए प्रशिक्षण और सृजन का केंद्र बनेगा। इस कलावीथिका में मूर्तिशिल्पी सुधीर शर्मा की रचनात्मक सहभागिता भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।

निराला नगर स्थित लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल पार्क में प्रशिक्षण केंद्र के लिए निर्मित कलाकृतियों का अवलोकन करते हुए भाजपा विधायक डॉ. नीरज बोरा ने चित्रकार शीला शर्मा के सृजन कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कला केंद्र न केवल कलाकारों को मंच प्रदान करते हैं, बल्कि भारतीय कला परंपरा को भी सशक्त बनाते हैं। विधायक डॉ. बोरा ने प्रशिक्षण केंद्र के लिए अग्रिम शुभकामनाएं भी दीं।

वहीं महापौर सुषमा खर्कवाल ने भी चित्रकार शीला शर्मा के साहस, समर्पण और सृजनशीलता की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि महिलाओं द्वारा कला और संस्कृति के क्षेत्र में इस तरह के प्रयास समाज के लिए प्रेरणादायी हैं। इस अवसर पर शहर के कई जनप्रतिनिधि, कलाकार, कलाप्रेमी एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने एक स्वर में शीला क्रिएशन प्रशिक्षण केंद्र को कला साधना और प्रशिक्षण का महत्वपूर्ण केंद्र बताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *