नागरिक सुरक्षा वार्डेन प्रशिक्षण कार्यक्रम का गरिमामय समापन
चार सत्रों में 360 वार्डेनों को मिला प्रशिक्षण, प्रमाण-पत्र वितरित
लखनऊ। इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान, लखनऊ स्थित मून हॉल में संचालित नागरिक सुरक्षा संगठन के वार्डेन क्षमता निर्माण प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन समारोह गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक, सिविल डिफेंस डी.के. ठाकुर (आईपीएस) मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डी.के. ठाकुर (आईपीएस) द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। नागरिक सुरक्षा संगठन के चीफ वार्डेन अमरनाथ मिश्र द्वारा मुख्य अतिथि को अंग-वस्त्र, पुष्प-गुच्छ एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। समापन सत्र को संबोधित करते हुए डीजी सिविल डिफेंस ने कहा कि आपदा प्रबंधन, आपातकालीन परिस्थितियों एवं जन-सुरक्षा के क्षेत्र में प्रशिक्षित नागरिक सुरक्षा वार्डेनों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने स्वयंसेवकों से अनुशासन, सेवा-भाव और निरंतर प्रशिक्षण के माध्यम से समाज सेवा के लिए सदैव तत्पर रहने का आह्वान किया।
समापन अवसर पर प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले सभी वार्डेनों को प्रमाण-पत्र वितरित किए गए। चीफ वार्डेन अमरनाथ मिश्र ने जानकारी दी कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम कुल चार सत्रों में आयोजित किया गया, जिसमें प्रत्येक सत्र की अवधि सात दिवस रही। प्रत्येक सत्र में 90 प्रशिक्षार्थियों को प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रकार कुल 360 वार्डेनों ने प्रशिक्षण प्राप्त कर प्रमाण-पत्र हासिल किए।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से स्टाफ ऑफिसर टू चीफ वार्डेन ऋतुराज रस्तोगी, सुनील शुक्ला, नफीस अहमद, डॉ. दिनेश माथुर, सुनील तिवारी, अरविंद मिश्रा, माजिद अली, रामगोपाल एश्वर्य, ज्योति खरे, अय्याज सिद्दीकी, सुनील कुमार यादव, राजेन्द्र श्रीवास्तव, सुनील करन चंदानी, गुफरान, उपनियंत्रक रविन्द्र कुमार, एडीसी मनोज वर्मा, ऋषि कुमार, मुकेश, ममता रानी, रेखा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

