बाल रेल, तितली पार्क और चिल्ड्रेन पार्क में बच्चों ने उठाया आनंद
उद्यान में सुरक्षा, साफ-सफाई और नई सुविधाओं ने बढ़ाई दर्शकों की उत्सुकता
लखनऊ। नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान में 1 जनवरी 2026 को 24,592 दर्शकों ने प्राणि उद्यान का भ्रमण किया। यह संख्या पिछले दो वर्षों के आंकड़ों से अधिक है, जबकि 2024 और 2025 में क्रमशः 17,507 और 17,630 दर्शकों ने उद्यान का दौरा किया था। आज सुबह से ही प्राणि उद्यान में दर्शकों का हुजूम उमड़ पड़ा और यह सिलसिला शाम तक जारी रहा। कुल 6,692 बच्चों ने चिल्ड्रेन पार्क के नए झूलों का आनंद लिया। वहीं, बालरेल का आनंद 1,316 दर्शकों ने लिया और तितली पार्क में 135 दर्शक पहुंचे।
दर्शकों ने कैफेटेरिया और फूड कोर्ट में स्वादिष्ट व्यंजन चखे। प्राणि उद्यान प्रशासन ने साफ-सफाई और शौचालयों की व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया, जिससे इतनी बड़ी भीड़ के बावजूद सभी शौचालय स्वच्छ और व्यवस्थित दिखाई दिए। उद्यान में सुरक्षा भी कड़े प्रबंधों के साथ थी। भीड़ में खोए बच्चों को सुरक्षा कर्मियों ने तुरंत खोजकर माता-पिता के पास सुरक्षित पहुंचाया, जिससे माता-पिता ने उद्यान की सुरक्षा व्यवस्था की सराहना की।
प्रवेश द्वारों पर पार्किंग पूरी तरह भरी रही, लेकिन पार्किंग और भीड़ प्रबंधन सुचारू रूप से संचालित हुआ। बालरेल स्टेशनों पर दर्शकों की लंबी कतारें और डालीबाग गेट पर सेल्फी प्वाइंट पर लोग फोटो लेने में व्यस्त दिखाई दिए। बच्चों और उनके माता-पिता ने झरने और एन्ट्री प्लाजा के आकर्षक बेंचों पर बैठकर भी आनंद उठाया। उद्यान में बब्बर शेर, जिराफ, जेब्रा, टाइगर, गेंडा, भालू और हिरन के मॉडल भी दर्शकों का ध्यान आकर्षित कर रहे थे।

टिकट वितरण व्यवस्था को भी और प्रभावी बनाया गया था, जिसमें मुख्य द्वार पर 8 और डालीबाग गेट पर 5 काउंटर संचालित थे। निदेशक अदिति शर्मा ने सभी दर्शकों को नववर्ष की शुभकामनाएं दीं और कहा कि दर्शकों की इतनी बड़ी संख्या में उपस्थिति उद्यान में नई सुविधाओं, साफ-सफाई और सुरक्षित वातावरण का परिणाम है।

