केजीएमयू डॉक्टर रमीज मलिक पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित, तीन टीमें लगातार दबिश दे रही

Anoop

January 2, 2026

यौन शोषण और धर्म परिवर्तन के दबाव का आरोप, पीड़िता ने आत्महत्या का प्रयास किया

अधिकारियों ने आरोपी के संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी की, कुर्की की कार्रवाई भी संभव

लखनऊ।केजीएमयू की महिला रेजिडेंट डॉक्टर से यौन शोषण और धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने के आरोपी रेजिडेंट डॉक्टर रमीज मलिक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। कोर्ट से गैर-जमानती वारंट जारी होने के बावजूद आरोपी फरार है। उसकी तलाश में पुलिस की तीन टीमें लगातार दबिश दे रही हैं।

डीसीपी पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव ने बताया कि बृहस्पतिवार को पीड़िता का बयान मजिस्ट्रेट के समक्ष दर्ज कराया गया था। बयान दर्ज होने के बाद कोर्ट ने आरोपी डॉक्टर के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया। इसके बाद शुक्रवार को रमीज मलिक पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया गया। आरोपी के बारे में सूचना देने या गिरफ्तारी में मदद करने वाले को यह इनाम दिया जाएगा।

पुलिस के अनुसार, एफआईआर दर्ज होने के बाद से ही आरोपी फरार है। उसका मोबाइल फोन बंद है, जिससे लोकेशन ट्रेस करने में दिक्कत आ रही है। पुलिस ने संभावित ठिकानों पर कई बार दबिश दी है। कुछ दिन पहले पुलिस टीम उत्तराखंड के खटीमा स्थित उसके घर तक भी पहुंची थी, लेकिन वहां भी वह नहीं मिला।

चौक थाना प्रभारी नागेश उपाध्याय ने बताया कि आरोपी के परिजनों से पूछताछ कर उसके संभावित ठिकानों की जानकारी जुटाई जा रही है। यदि जल्द गिरफ्तारी नहीं होती है तो कुर्की की कार्रवाई भी की जाएगी।

यह है पूरा मामला
केजीएमयू की एक महिला रेजिडेंट डॉक्टर ने संस्थान में कार्यरत रेजिडेंट डॉक्टर रमीज मलिक पर यौन शोषण और धर्म परिवर्तन के लिए दबाव डालने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता के अनुसार, अगस्त माह में आरोपी उनके किराये के कमरे पर पहुंचा और शादी का झांसा देकर उनके साथ शारीरिक संबंध बनाए।

सितंबर में पीड़िता को गर्भवती होने की जानकारी हुई। जब उन्होंने इस बारे में रमीज से बात की तो उसने दवाएं देकर गर्भपात करा दिया। बाद में पीड़िता को पता चला कि आरोपी पहले से शादीशुदा है और उसने एक हिंदू युवती का धर्म परिवर्तन कराकर विवाह किया था। इसके बाद आरोपी ने पीड़िता पर भी धर्म परिवर्तन का दबाव बनाना शुरू कर दिया और ब्लैकमेल करने लगा।

लगातार मानसिक उत्पीड़न से परेशान होकर पीड़िता ने 17 दिसंबर को दवाओं की ओवरडोज लेकर आत्महत्या का प्रयास भी किया था। मामले के सामने आने के बाद केजीएमयू और पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। फिलहाल पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *