श्रद्धांजलि कार्यक्रम में बड़ी संख्या में रेलकर्मी, रेल अधिकारी, मजदूर नेता एवं संस्कृतिकर्मी रहे शामिल
सवारी माल डिब्बा कारखाना में हुई सभा, अनिल मिश्र गुरू जी के निर्देशन में हुआ नुक्कड़ नाटक
लखनऊ।प्रख्यात संस्कृतिकर्मी, लेखक एवं नाटककार सफदर हाशमी और रामबहादुर नेपाली की पुण्यतिथि के अवसर पर शहर के रंगकर्मियों और रेलकर्मियों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। यह कार्यक्रम आलमबाग स्थित सवारी माल डिब्बा कारखाना परिसर में अमुक आर्टिस्ट ग्रुप एवं उत्तरीय रेलवे मजदूर यूनियन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत सफदर हाशमी और रामबहादुर नेपाली के चित्रों पर माल्यार्पण से हुई। इस अवसर पर उत्तरीय रेलवे मजदूर यूनियन के शाखा मंत्री अरविंद सिंह, शाखा अध्यक्ष दिनेश यादव, शाखा उपाध्यक्ष अभिनीत कुमार जैन, जूनियर इंजीनियर राम अवतार सिंह, वरिष्ठ खंड अभियंता जितेंद्र कुमार वर्मा, रेल मजदूर नेता संजीव मिश्र तथा अमुक आर्टिस्ट ग्रुप के प्रमुख संस्कृतिकर्मी अनिल मिश्रा गुरुजी ने श्रद्धासुमन अर्पित कर दोनों विभूतियों को नमन किया।
नाट्य प्रस्तुति से पूर्व कलाकारों ने जनगीतों की सशक्त प्रस्तुति देकर कर्मचारियों में जोश और उत्साह का संचार किया। देशभक्ति से ओतप्रोत गीतों ने पूरे परिसर को प्रेरणादायी माहौल से भर दिया। इसके बाद अनिल मिश्र गुरुजी के निर्देशन, लेखन एवं परिकल्पना में नाटक “हम क्रांति करेंगे” का प्रभावशाली मंचन हुआ। नाटक में शशांक पांडेय, अनामिका सिंह, शोभित राजपूत, राहुल प्रताप सिंह और ज्योति ने सशक्त अभिनय किया, जबकि संगीत संतोष कुमार का रहा।
इस अवसर पर शाखा मंत्री अरविंद सिंह ने कहा कि सफदर हाशमी और रामबहादुर नेपाली की शहादत और सामाजिक योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि उत्तरीय रेलवे मजदूर यूनियन रेल कर्मियों के हितों, विशेषकर नई पेंशन योजना के अंतर्गत आने वाले कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ दिलाने के लिए निरंतर संघर्षरत है और यह आंदोलन आगे भी जारी रहेगा।

अभिनीत कुमार जैन ने कहा कि वर्तमान समय में सफदर हाशमी और रामबहादुर नेपाली जैसे संस्कृतिकर्मियों की समाज को अत्यंत आवश्यकता है। उन्होंने दोनों महान विभूतियों की शहादत को नमन किया। कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार राजवीर रतन, नाट्य निर्देशक धरमश्री सिंह, अनूप मिश्र, अध्ययन, आद्या, अभिनेता सोनल ठाकुर, शाश्वत शुक्ल, जादूगर सुरेश, चित्रकार विनोद विश्वकर्मा, जनसेवक राजाभाई, अभिनेता अंशुमान सहित बड़ी संख्या में नाट्यकर्मी और रेलकर्मी उपस्थित रहे।

