भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर नुक्कड़ नाटक ‘सत्ता नहीं, सेवा’ का प्रभावशाली मंचन

Anoop

December 24, 2025

अंशुमान दीक्षित के निर्देशन व राहुल यादव के लेखन में बुधवार को हुआ नुक्कड़ नाटक

कुड़िया घाट पर मंचन बैंक स्टेज सोशल एवं कल्चरल फाउंडेशन ने किया आयोजन  

लखनऊ। पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती के अवसर पर कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक के जरिए उनके संदेश का प्रचार-प्रसार कर नमन किया। “सत्ता नहीं, सेवा” नाटक का प्रभावशाली मंचन बैक स्टेज सोशल एवं कल्चरल फाउंडेशन के कलाकारों ने कुड़िया घाट पर किया। अंशुमान दीक्षित के निर्देशन व राहुल यादव के लेखन में हुए नाटक के माध्यम से कलाकारों ने आज के राजनीतिक परिदृश्य में धीरे-धीरे लुप्त होती जा रही सेवा भावना को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया। नाटक के माध्यम से कलाकारों ने संदेश दिया कि व्यक्ति किसी भी पद या भूमिका में रहकर सेवा को अपना मूल सिद्धांत बनाकर समाज और राष्ट्र के लिए उच्च आदर्श स्थापित कर सकता है।

नाटक का मुख्य उद्देश्य राजनीति में सेवा, संवेदना और नैतिक मूल्यों को पुनः सशक्त रूप से स्थापित करना एवं राष्ट्र निर्माण में सकारात्मक सोच व जिम्मेदारी की भावना को प्रबल करना था। नाटक में राहुल यादव, अंशुमान दीक्षित, नागपाल, मनमोहन सिंह जोती, अमर सिंह अरमान, रजनीश कुमार, मुस्कान, लक्ष्मी देवी ने सशक्त अभिनय किया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि स्थानीय सभासद अनुराग मिश्रा, थिएटर एवं फिल्म वेलफेयर एसोसिएशन के सचिव दबीर सिद्दीकी, पशुपति नाथ, विनोद तिवारी, मो. हैदर, विक्रम सिंह, जैद, भूपेन्द्र सिंह, सपना, अनिल मिश्रा गुरुजी, अनूप अवस्थी, विशाल, सर्वेश, कोलम्बस कुमार, शशांक शाही सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

ग्लोबल फेम फाउंडेशन के कलाकारों ने अटल जी को किया नमन

ग्लोबल फेम फाउंडेशन उत्तर प्रदेश संस्था की ओर से भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी की जयंती पर नाटक ‘पढें बेटियां-बढ़ें बेटियां’ का प्रभावशाली मंचन हुआ। कार्यक्रम का आयोजन लखनऊ के शार्प ग्लोबल स्कूल इंटौजा में हुआ। राहुल यादव की परिकल्पना एवं निर्देशन में हुए नाटक में लक्ष्मी देवी, मुस्कान, मनमोहन सिंह जोती, रजनीश कुमार, अमर सिंह ने सशक्त अभिनय कर पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल जी के संदेशों का प्रचार प्रसार किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *