लखनऊ के बीआर वरुण बने यूपी पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन के महासचिव

Anoop

December 20, 2025

बरेली के आशीष खंडेलवाल अध्यक्ष, नोएडा की ऋतु कपूर कोषाध्यक्ष

नोएडा की ऋतु कपूर को संगठन की वित्तीय जिम्मेदारी सौंपी गई है

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में पैरा खेलों को नई रफ्तार देने के लिए यूपी पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन ने शनिवार को अपनी मजबूत कार्यकारिणी मैदान में उतार दी। बरेली में हुए चुनाव में लखनऊ के बीआर वरुण को महासचिव चुना गया, जबकि बरेली के आशीष खंडेलवाल ने अध्यक्ष पद की कमान संभाली। नोएडा की ऋतु कपू को संगठन की वित्तीय जिम्मेदारी सौंपी गई है।

महासचिव बनने के बाद बीआर वरुण ने स्पष्ट किया कि अब प्रदेश के दिव्यांग खिलाड़ी सिर्फ भागीदारी तक सीमित नहीं रहेंगे, बल्कि पदक की दौड़ में निर्णायक दावेदार बनेंगे। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों के लिए बेहतर ट्रेनिंग सिस्टम, प्रतियोगिताओं का मजबूत कैलेंडर और अभ्यास हेतु आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित कराना प्राथमिकता होगी। इसके लिए विभागीय स्तर पर त्वरित पहल की जाएगी।

इस मौके पर भारतीय पैरा पावरलिफ्टिंग संघ के महासचिव जेपी सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश के पैरा खिलाड़ी लगातार दमदार प्रदर्शन कर रहे हैं और राष्ट्रीय मंच पर अपनी मौजूदगी दर्ज करा रहे हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि नई कार्यकारिणी के नेतृत्व में खिलाड़ी किसी भी मोर्चे पर कमजोर नहीं पड़ेंगे और उन्हें पूरा सहयोग मिलेगा।

गौरतलब है कि यह चुनाव बरेली में आयोजित दसवीं पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप के दौरान सम्पन्न हुआ, जिसमें प्रदेश के 40 जिलों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इसी अवसर पर 40 जिलों में गठित नई जिला पैरा एथलेटिक्स कार्यकारिणियों को औपचारिक संबद्धता पत्र भी सौंपे गए, जिससे प्रदेश में पैरा खेलों का नेटवर्क और अधिक मजबूत हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *