एएमसी सेंटर एंड कॉलेज, लखनऊ में शपथ ग्रहण परेड, सेवा और समर्पण की परंपरा को आगे बढ़ाने का संकल्प
115 रंगरूट औपचारिक रूप से सेवा में शामिल, उत्कृष्ट प्रदर्शन पर सिपाही सिराजुद्दीन पी सर्वश्रेष्ठ रंगरूट घोषित
लखनऊ। नंबर-2 तकनीकी प्रशिक्षण विंग, एएमसी सेंटर एंड कॉलेज, लखनऊ में कक्षा-IV नर्सिंग असिस्टेंट प्रशिक्षण सफलतापूर्वक पूर्ण करने वाले रंगरूटों की शपथ ग्रहण परेड 18 दिसंबर 2025 को भव्य और अनुशासित वातावरण में संपन्न हुई। इस अवसर पर कुल 115 रंगरूटों ने देशसेवा की शपथ लेकर भारतीय सेना की औपचारिक सेवा में प्रवेश किया।
परेड का निरीक्षण नंबर-2 तकनीकी प्रशिक्षण विंग के कमांडर ब्रिगेडियर ऋषिराज एन. वर्मा ने किया। उन्होंने नव नियुक्त रंगरूटों को प्रशिक्षण पूर्ण करने पर बधाई देते हुए कहा कि ईमानदारी, व्यावसायिकता और कर्तव्य के प्रति अटूट प्रतिबद्धता ही एक सैनिक के सफल और सम्मानजनक करियर की नींव होती है। उन्होंने रंगरूटों को सक्षम और कुशल कर्मियों के रूप में तैयार करने में प्रशिक्षण स्टाफ की कड़ी मेहनत, समर्पण और सावधानीपूर्वक तैयारी की भी सराहना की।
समारोह के दौरान उप-कमांडर कर्नल जे.के. शर्मा ने रंगरूटों को शपथ दिलाई, जिसके साथ ही उनकी औपचारिक सैन्य सेवा में सहभागिता सुनिश्चित हुई। शपथ ग्रहण से पूर्व आयोजित औपचारिक ड्रिल में रंगरूटों ने उच्च स्तरीय अनुशासन, समन्वय और प्रशिक्षण का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इस ड्रिल का नेतृत्व परेड कमांडर लेफ्टिनेंट कर्नल थॉमस कुरियन ने किया।

पाठ्यक्रम में समग्र उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर सिपाही (नर्सिंग असिस्टेंट) सिराजुद्दीन पी को सर्वश्रेष्ठ रंगरूट घोषित किया गया। समारोह के दौरान रंगरूटों के अभिभावक और परिजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे और उन्होंने गर्व के साथ अपने परिजनों को सैन्य जीवन की ओर पहला कदम बढ़ाते हुए देखा। यह शपथ ग्रहण परेड न केवल प्रशिक्षण की सफलता का प्रतीक रही, बल्कि देशसेवा के लिए समर्पित नए सैन्य कर्मियों के संकल्प और प्रतिबद्धता का भी सशक्त उदाहरण बनी।

