फाइनल में हांगकांग (चीन) को 3-0 से हराकर पहली बार बना विश्व विजेता
चेन्नई। भारतीय स्क्वैश ने वह कर दिखाया, जिसका सपना वर्षों से देखा जा रहा था। जोश, जुनून और जज़्बे से भरी भारतीय टीम ने स्क्वैश वर्ल्ड कप 2025 का खिताब जीतकर नया इतिहास रच दिया। घरेलू सरज़मीं पर खेले गए फाइनल मुकाबले में भारत ने शीर्ष वरीय हांगकांग (चीन) को 3-0 से करारी शिकस्त देकर पहली बार विश्व चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया।फाइनल मुकाबले में अनुभवी खिलाड़ी जोशना चिनप्पा ने अपने अनुभव का शानदार परिचय दिया, जबकि अभय सिंह और युवा सनसनी अनाहत सिंह ने दबाव में भी बेखौफ खेल दिखाया। तीनों खिलाड़ियों की जीत के साथ चेन्नई का स्टेडियम तालियों और देशभक्ति के नारों से गूंज उठा।इससे पहले भारत ने सेमीफाइनल में दो बार की चैंपियन मिस्र को 3-0 से मात देकर सभी को चौंका दिया था। क्वार्टरफाइनल में दक्षिण अफ्रीका पर एकतरफा जीत ने टीम के इरादे पहले ही साफ कर दिए थे।
मैच के बाद भावुक जोशना चिनप्पा ने कहा, “यह सिर्फ एक ट्रॉफी नहीं, भारतीय स्क्वैश के संघर्ष और सपनों की जीत है।”
अनाहत सिंह ने मुस्कराते हुए कहा, “तिरंगे के लिए खेलना मेरे लिए गर्व का क्षण है।”
भारत की इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर प्रधानमंत्री सहित देश की तमाम प्रमुख हस्तियों ने टीम को बधाई दी। यह जीत न केवल भारतीय स्क्वैश के लिए मील का पत्थर है, बल्कि एशियाई खेल इतिहास में भी एक नया अध्याय जोड़ गई है।

