अनुशासन, साहस और सेवा का संगम बना एनसीसी का दस दिवसीय प्रशिक्षण शिविर
राष्ट्रभक्ति और नेतृत्व का पाठ पढ़ाता 5 यूपी एयर स्क्वाड्रन एनसीसी शिविर
लखनऊ। 5 यूपी एयर स्क्वाड्रन एनसीसी लखनऊ का लखनऊ छावनी स्थित 2 एमटी बटालियन एसएमसी सेंटर में आयोजित दस दिवसीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर सफलतापूर्वक संपन्न हो गया। 1 दिसंबर से प्रारंभ हुए इस शिविर में 285 बालक और 120 बालिका कैडेटों सहित कुल 405 कैडेटों ने उत्साह, अनुशासन और समर्पण के साथ भाग लिया। शिविर का उद्देश्य कैडेटों के भीतर नेतृत्व क्षमता, आत्मविश्वास, अनुशासन और राष्ट्रसेवा की भावना को सुदृढ़ करना रहा। पूरे प्रशिक्षण काल में कैडेटों को न केवल शारीरिक और तकनीकी प्रशिक्षण दिया गया, बल्कि जीवन उपयोगी ज्ञान और सामाजिक उत्तरदायित्व से भी परिचित कराया गया।
कमान अधिकारी एवं कैंप कमांडेंट विंग कमांडर प्रवीन तिवारी ने शिविर के समापन पर कहा कि एनसीसी कैडेट देश की सशक्त नींव हैं। इस प्रकार के प्रशिक्षण शिविर उन्हें जिम्मेदार नागरिक और भावी नेतृत्वकर्ता के रूप में गढ़ने का कार्य करते हैं। उन्होंने शिविर की सफलता में योगदान देने वाले सभी कैडेटों, एनसीसी अधिकारियों, वायुसेना कर्मियों, सिविल स्टाफ तथा सहयोग देने वाले अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।
शिविर के दौरान कैडेटों को यातायात नियमों, रक्तदान के महत्व, सीपीआर, आपदा प्रबंधन, अग्नि सुरक्षा, साइबर सुरक्षा, करियर मार्गदर्शन और यौन उत्पीड़न की रोकथाम जैसे विषयों पर सरल और व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया। इसके साथ ही कैडेटों को फायरिंग और फ्लाइंग का विशेष प्रशिक्षण भी प्रदान किया गया, जिससे उनके भीतर आत्मविश्वास और साहस की भावना विकसित हुई।

कैडेटों को बख्शी का तालाब स्थित वायुसेना स्टेशन का भ्रमण भी कराया गया, जहां उन्होंने वायुसेना की अनुशासित कार्यप्रणाली, आधुनिक तकनीक और राष्ट्र रक्षा में उसकी भूमिका को निकट से देखा और समझा।दस दिनों तक चले इस शिविर ने कैडेटों के व्यक्तित्व में सकारात्मक बदलाव लाया और उन्हें सेवा, समर्पण और अनुशासन के मूल्यों से जोड़ने का कार्य किया। शिविर का समापन राष्ट्रभक्ति, कर्तव्यनिष्ठा और उज्ज्वल भविष्य के संकल्प के साथ हुआ।

