पारस्परिक सहयोग और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का आधार बनेगी राष्ट्रीय स्कूल एथलेटिक्स प्रतियोगिता: एपीसी दीपक कुमार

Prashant

December 13, 2025

 लखनऊ में शुरू हुई 69वीं राष्ट्रीय स्कूल एथलेटिक्स प्रतियोगिता, 41 टीमें ले रहीं भाग

खेल भावना और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का संदेश देती राष्ट्रीय स्कूल एथलेटिक्स प्रतियोगिता

लखनऊ माध्यमिक शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा अंडर-17 आयु वर्ग के बालक-बालिकाओं की 69वीं राष्ट्रीय स्कूल एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2025-26 का शुभारंभ गुरु गोबिंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज, लखनऊ में कृषि उत्पादन आयुक्त एवं स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SGFI) के अध्यक्ष दीपक कुमार द्वारा किया गया। इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव माध्यमिक एवं बेसिक शिक्षा पार्थ सारथी सेन शर्मा और खेल सचिव सुहास एल. वाई. भी उपस्थित रहे।

शुभारंभ समारोह के दौरान मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण किया गया, जिसके पश्चात देश के विभिन्न राज्यों, केंद्रशासित प्रदेशों और संगठनों से आई टीमों ने मार्च पास्ट कर सलामी दी। दीपक कुमार ने प्रेम, उम्मीद और प्रतिबद्धता के प्रतीक के रूप में गुब्बारे उड़ाकर प्रतियोगिता का औपचारिक उद्घाटन किया। यह पांच दिवसीय प्रतियोगिता 13 से 17 दिसंबर 2025 तक आयोजित की जा रही है।

खेल सद्भावना के प्रतीक मशाल का प्रज्वलन मुख्य अतिथि के साथ राष्ट्रीय पदक विजेता खुशी कुमारी, ऋषभ तोमर और काजल द्वारा किया गया। इसके बाद गुरु गोबिंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज के राष्ट्रीय पदक विजेता अतुल यादव ने सभी खिलाड़ियों को खेल शपथ दिलाई। समारोह में विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए, जिनमें “विकसित भारत-स्वर्णिम भारत”, “खेल थीम” और “मोटिवेशनल थीम” पर आधारित मनमोहक नृत्य प्रस्तुतियां शामिल रहीं।

दीपक कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि यह प्रतियोगिता स्कूल गेम्स फेडरेशन के तत्वावधान में आयोजित की जा रही है, जो युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार से मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय खेल संगठन है। इसका उद्देश्य विद्यालय स्तर पर खेल और शारीरिक गतिविधियों को बढ़ावा देना तथा प्रतिभावान खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंच उपलब्ध कराना है। उन्होंने बताया कि निष्पक्ष निर्णय सुनिश्चित करने के लिए आधुनिक तकनीक से मॉनिटरिंग की जा रही है और प्रतियोगिता की लाइव स्ट्रीमिंग भी की जा रही है। साथ ही खिलाड़ियों के लिए लखनऊ एवं आसपास के पर्यटन स्थलों के भ्रमण की व्यवस्था भी की जाएगी।

अपर मुख्य सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा ने प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि विभिन्न प्रांतों से आए खिलाड़ी लखनऊ की संस्कृति और सौंदर्य का आनंद लें तथा खेल भावना को बनाए रखते हुए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें।

इस प्रतियोगिता में अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मेघालय, त्रिपुरा, केरल, तमिलनाडु, दमन-दीव एवं दादर नगर हवेली, लक्षद्वीप, लद्दाख, उत्तर प्रदेश सहित देश के विभिन्न राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 41 टीमें भाग ले रही हैं। इनमें लगभग 1594 खिलाड़ी, 170 कोच, मैनेजर और तकनीकी अधिकारी शामिल हैं। पहले दिन 3000 मीटर, 100 मीटर, 800 मीटर दौड़ और शॉटपुट के क्वालिफिकेशन राउंड संपन्न हुए।

पहले दिन के परिणामों में बालक वर्ग की 5000 मीटर पैदल चाल में असम के फिरदौस आलम ने स्वर्ण, उत्तराखंड के तनिष्क ने रजत और दिल्ली के आदित्य ने कांस्य पदक जीता। बालिका वर्ग की ऊंची कूद में तमिलनाडु की धन्या ने स्वर्ण, कर्नाटक की जी.एम. कीर्ति ने रजत और केरल की अश्मिका सी.पी. ने कांस्य पदक प्राप्त किया। मेडल सेरेमनी में अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित ‘आयरन मैन’ विजय सिंह चौहान, पूर्व खेल निदेशक उत्तर प्रदेश, मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे और विजेता खिलाड़ियों को पदक पहनाकर सम्मानित किया। रविवार 14 दिसंबर को विभिन्न ट्रैक एवं फील्ड स्पर्धाओं के क्वालिफिकेशन और फाइनल मुकाबले आयोजित किए जाएंगे। समारोह में शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी एवं खेल प्रशासन से जुड़े अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *