इंडियन पैरा जूडो अकादमी ने अंतर जिला जूडो में जीते 12 पदक

Prashant

December 13, 2025

अंतर जिला जूडो प्रतियोगिता में इंडियन पैरा जूडो अकादमी ने दमदार प्रदर्शन

नौ स्वर्ण समेत कुल 12 पदक जीतकर प्रतियोगिता पर अपना दबदबा कायम किया

लखनऊ | इंडियन पैरा जूडो अकादमी के खिलाड़ियों ने विबग्योर हाई स्कूल, गोमतीनगर में आयोजित अंतर जिला बालक एवं बालिका जूडो प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 12 पदक अपने नाम किए। अकादमी ने प्रतियोगिता में 9 स्वर्ण, 2 रजत और 1 कांस्य पदक जीतकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।

बालक–बालिका वर्ग में स्वर्ण पदकों की झड़ी

बालकों में हरिकेश अवस्थी (25 किग्रा से कम), अरशान खान (30 किग्रा से कम), ओम सिंह (40 किग्रा से कम), प्रदीप (45 किग्रा से कम) और धवल विश्वकर्मा (73 किग्रा से कम) ने स्वर्ण पदक जीते। वहीं बालिकाओं में वंशिका चौहान (24 किग्रा से कम), कनक वर्मा (36 किग्रा से कम), अकर्शिका अग्रवाल (40 किग्रा से कम) और पूजा कुमारी (44 किग्रा से कम) ने स्वर्ण पदक अपने नाम किए।

रजत और कांस्य पदकों से भी बढ़ाया मान

बालकों में हार्दिक (25 किग्रा से कम) और हरि ओम अवस्थी (35 किग्रा से कम) ने रजत पदक, जबकि शिवा (30 किग्रा से कम) ने कांस्य पदक जीतकर अकादमी का मान बढ़ाया। यह जानकारी उत्तर प्रदेश जूडो एसोसिएशन के महासचिव मुनव्वर अंज़ार ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *