फाइनल मुकाबले में टीम ने लखनऊ महापौर एकादश को छह विकेट से हराया
बल्लेबाजी करते हुए महापौर एकादश ने 25 ओवर में 214/5 का मजबूत स्कोर बनाया
लखनऊ | विकास सिंह (53) और अनिल सिंह (46) की शानदार पारियों की बदौलत नगर आयुक्त एकादश ने नगर निगम क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया। फाइनल मुकाबले में टीम ने लखनऊ महापौर एकादश को छह विकेट से हराया।
केडी सिंह बाबू स्टेडियम में खेले गए फाइनल में पहले बल्लेबाजी करते हुए महापौर एकादश ने 25 ओवर में 214/5 का मजबूत स्कोर बनाया। मुकेश सिंह ने 38 गेंदों पर 56 रन (8 चौके, 1 छक्का) की दमदार पारी खेली। अनुराग ने 46 और सौरभ ने 30 रन जोड़े। नगर आयुक्त एकादश की ओर से पंकज ने 2 विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी नगर आयुक्त एकादश की शुरुआत लड़खड़ा गई, लेकिन विकास सिंह और अनिल सिंह की शानदार साझेदारी ने मैच पलट दिया। टीम ने 24.4 ओवर में 216/4 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया। अंकित कुमार (35) और मनीष सिंह (नाबाद 31) ने भी अहम योगदान दिया। महापौर एकादश से अनुराग मिश्रा ने 3 विकेट झटके, जबकि मुकेश सिंह और प्रमोद राजन को 1-1 सफलता मिली।

