भिक्षावृत्ति से मुक्त 500 बच्चों ने दिखाई खेल प्रतिभा, हुईं विभिन्न प्रतियोगिताएँ
प्रतियोगिताओं के विजेताओं को 13 दिसंबर को राज्यपाल करेंगी सम्मानित
लखनऊ। राजभवन में ‘स्माइल परियोजना’ के तहत आयोजित खेल महोत्सव–2025 का शुभारंभ शुक्रवार को किया गया। राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल के प्रेरणादायी मार्गदर्शन में उम्मीद संस्था द्वारा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, समाज कल्याण विभाग तथा जिला प्रशासन लखनऊ के सहयोग से आयोजित इस दो दिवसीय महोत्सव का उद्घाटन विशेष कार्याधिकारी श्री राज्यपाल, डॉ. सुधीर महादेव बोबडे ने किया। कार्यक्रम में नगराम, सुगमाऊ, चिनहट, सदर, बुलबुलपुर और नवादा सहित विभिन्न क्षेत्रों के पूर्व में भिक्षावृत्ति में संलग्न 500 पुनर्वासित बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। संस्था और शासन की निरंतर काउंसलिंग, शिक्षा और देखभाल के प्रयासों से मुख्यधारा में लौट रहे बच्चों का आत्मविश्वास और ऊर्जा आयोजन में स्पष्ट दिखाई दी।
महोत्सव में नींबू-चम्मच दौड़, बोरा रेस, मेंढक दौड़, गुब्बारा रेस, खो-खो, रस्साकशी, 40 मीटर व 100 मीटर दौड़ और लंबी कूद जैसी रोचक एवं एथलेटिक प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं। बच्चों ने उत्कृष्ट खेल भावना के साथ प्रतिभा का प्रदर्शन किया। आज की प्रमुख विजेताओं में नींबू-चम्मच दौड़ में अंकिता, समायरा और सुमन; बोरा रेस में पवन, छोटा और विराज; गुब्बारा रेस में सरफराज–समीर और गौरव–सुलेखा; मेंढक दौड़ में यूनुस, जीतू और शिवराज; 40 मीटर दौड़ में खुशबू, शिवानी और मुस्कान; 100 मीटर दौड़ में कृष्णा, लकी और शेखर; जबकि लंबी कूद में अशरफ, इक़बाल और मोहित शामिल रहे। प्रतियोगिताओं के बाद सभी बच्चों के लिए लंगर का आयोजन किया गया। विजेताओं और प्रतिभागियों को 13 दिसंबर को माननीय राज्यपाल द्वारा राजभवन में सम्मानित किया जाएगा।

स्माइल परियोजना का प्रभाव और अतिथियों की उपस्थिति
स्माइल परियोजना लखनऊ के साथ ही अयोध्या, कुशीनगर, कानपुर और मथुरा में भी संचालित है, जिसके अंतर्गत पूर्व में भिक्षावृत्ति में संलग्न बच्चे आज शिक्षा, खेल और व्यक्तित्व विकास की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। कार्यक्रम में अंजली पांडेय, गिरीश चंद्र मिश्रा और उम्मीद संस्था के संस्थापक–सचिव बलबीर सिंह मान मौजूद रहे।

