उद्घाटन मैच में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया XI के सामने होगी हिंदुस्तान टाइम्स की चुनौती
इस लीग का उद्घाटन मैच केडी सिंह बाबू स्टेडियम में सुबह 9 बजे खेला जाएगा
लखनऊ । एसबीआई कप लखनऊ मीडिया प्रीमियर लीग 2025 का आगाज़ 13 दिसंबर को पिछले संस्करण की विजेता इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एकादश और हिंदुस्तान टाइम्स के बीच रोमांचक मुकाबले के साथ होगा। लखनऊ स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट एसोसिएशन (एलएसजेए) के तत्वावधान में आयोजित होने वाली इस लीग का उद्घाटन मैच केडी सिंह बाबू स्टेडियम में सुबह 9 बजे खेला जाएगा।
दिन के दूसरे मुकाबले में दोपहर 12 बजे से मेजबान एलएसजेए एकादश और मान्यता प्राप्त पत्रकार एकादश आमने-सामने होंगी। लीग का ड्रॉ बुधवार को केडी सिंह बाबू स्टेडियम में प्रतिभागी टीमों के कप्तानों की मौजूदगी में पूर्व भारतीय क्रिकेटर ज्ञानेंद्र पांडेय ने निकाला।
एलएसजेए के सचिव एस.एम. अरशद के अनुसार, लीग कम-नाकआउट प्रारूप में खेली जाएगी। अधिकांश मैच केडी सिंह बाबू स्टेडियम पर होंगे, जबकि कुछ मुकाबले चौक स्टेडियम में भी आयोजित किए जाएंगे। फाइनल मैच 19 दिसंबर को शाम 4 बजे से दूधिया रोशनी (फ्लडलाइट्स) में केडी सिंह बाबू स्टेडियम पर खेला जाएगा।
आठ टीमों का मुकाबला दो पूलों में बँटा, जिसमें लीग में कुल 8 टीमें उतर रही हैं, जिन्हें दो पूलों में बाँटा गया है। पूल–A में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया बनाम XI- हिंदुस्तान टाइम्स। डी-एआईआर XI बनाम दैनिक जागरण। पूल–B में टाइम्स ऑफ इंडिया- कम्बाइंड मीडिया, XI एलएसजेए XI, मान्यता प्राप्त पत्रकार XI दोनों पूल की शीर्ष दो-दो टीमें सेमीफाइनल में जगह बनाएंगी। सेमीफाइनल मुकाबले 18 दिसंबर को केडी सिंह बाबू स्टेडियम में खेले जाएंगे।

