- प्रेम-त्रिकोण के विवाद में 22 वर्षीय युवक मुकेश की हत्या का खुलासा
- आरोपी दंपती को मंगलवार को कोर्ट में पेश कर जेल भेजा गया
बरेली। बरेली के सेंथल क्षेत्र में प्रेम-त्रिकोण की वजह से 22 वर्षीय मुकेश की हत्या का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने हत्या में संलिप्त महिला नगमा और उसके पति शानू को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। दोनों ने पूछताछ में अपराध की वारदात स्वीकार कर ली।
एसपी उत्तरी मुकेश चंद्र मिश्रा के मुताबिक, 5 दिसंबर की सुबह गेहूं के खेत में मुकेश का शव पाया गया। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से पता चला कि उसे पहले बेरहमी से मारा गया और फिर गला दबाकर हत्या की गई। पड़ोसियों की शिकायत पर शानू और नगमा को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में शानू ने बताया कि शादी से पहले ही नगमा और मुकेश के बीच अवैध संबंध थे।
शादी के बाद भी दोनों फोन पर संपर्क में थे। चार दिसंबर की रात शानू ने नगमा और मुकेश को आपत्तिजनक स्थिति में पाया, जिससे उसका क्रोध भड़क गया। थोड़ी देर बाद नगमा ने शानू को समझाया और दोनों ने मिलकर मुकेश की हत्या की। पुलिस ने आरोपी दंपती को कोर्ट में पेश किया और उन्हें जेल भेज दिया। मामले की जांच और परिस्थितियों की विस्तार से जांच जारी है।

