- समाज कल्याण विभाग के वर्चुअल जागरूकता सत्र में बड़ी संख्या में छात्र हुए शामिल
- जल संरक्षण, वृक्षारोपण, स्वच्छता व नो-प्लास्टिक के लिए छात्र-छात्राओं को किया जागरुक
लखनऊ। सर्वोदय विद्यालयों के छात्रों में पर्यावरण संरक्षण की समझ बढ़ाने के लिए समाज कल्याण विभाग ने सोमवार को ऑनलाइन जागरूकता सत्र आयोजित किया। यह सत्र पर्यावरण और सतत जीवन शैली के विषय पर आधारित था। वर्चुअल माध्यम से हुए इस संवाद में सेवानिवृत्त आईएएस डॉ. अनीता भटनागर जैन ने विभाग द्वारा संचालित 87 सर्वोदय विद्यालयों के कक्षा 6 और 7 के लगभग 4000 छात्रों से बातचीत की।
सत्र के दौरान डॉ. अनीता ने छात्रों को जल संरक्षण, वृक्षारोपण, स्वच्छता, प्लास्टिक के कम उपयोग और जलवायु परिवर्तन जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर सरल और प्रभावी तरीके से जानकारी दी। छात्रों ने भी सक्रिय भागीदारी दिखाई और कई सवाल पूछकर अपने ज्ञान को बढ़ाया। ऑनलाइन सत्र बच्चों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल साबित हुआ।
इस अवसर पर निदेशक समाज कल्याण कुमार प्रशांत ने छात्रों को पर्यावरण के प्रति संवेदनशील बनने और अच्छे नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया। उपनिदेशक जे. राम ने बताया कि यह जागरूकता श्रृंखला का पहला सत्र था और इसी प्रकार के कई और ऑनलाइन सत्र आयोजित किए जाएंगे। दिसंबर के अंतिम सप्ताह में दूसरा सत्र आयोजित करने का प्रस्ताव है।
सत्र के माध्यम से छात्रों को यह संदेश दिया गया कि पर्यावरण की रक्षा केवल सरकारी प्रयासों से नहीं, बल्कि हर नागरिक के छोटे-छोटे कदमों से संभव है। डॉ. अनीता ने छात्रों को दैनिक जीवन में अपनाई जा सकने वाली पर्यावरण अनुकूल आदतों जैसे जल बचत, कचरा प्रबंधन और ऊर्जा संरक्षण के लिए प्रोत्साहित किया।

