- महिला वर्ग में बीएसएफ को 18-17 से हराकर फाइनल में पहुंची उत्तर प्रदेश की टीम
- पुरुषों ने रोमांचक सेमीफाइनल में हार के बाद कांस्य पदक अपने नाम किया
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की महिला टीम ने 37वीं फेडरेशन कप हैंडबॉल (पुरुष व महिला) चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में बीएसएफ को 18-17 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। पुरुष टीम रोमांचक सेमीफाइनल में हार के बाद कांस्य पदक जीत सकी। महिला वर्ग के फाइनल में उत्तर प्रदेश का मुकाबला हिमाचल प्रदेश से होगा।
महिला टीम का मुकाबला आखिरी क्षण तक रोमांचक रहा। खुशबू ने 7 गोल कर टीम की जीत सुनिश्चित की। साथ ही सुमन ने 4 व कनीज ने 2 गोल किए। बीएसएफ की मंजिल ने 13 गोल किए, लेकिन टीम फाइनल में नहीं पहुंच पाई। हिमाचल प्रदेश ने अपने सेमीफाइनल में पश्चिम बंगाल को 18-8 से मात दी। इस वर्ग में पश्चिम बंगाल व बीएसएफ ने संयुक्त तीसरे स्थान पर कांस्य पदक साझा किया।
पुरुष वर्ग में उत्तर प्रदेश ने सेमीफाइनल में निर्धारित समय में 40-40 की बराबरी बनाई, लेकिन अतिरिक्त समय में पंजाब ने 50-48 से जीत दर्ज की। उत्तर प्रदेश की ओर से अविनाश ने 32 गोल किए, जबकि मनकेश, विक्रांत, प्रदीप और कामरान ने क्रमशः 5, 4, 3 व 2 गोल किए। पंजाब के जगमीत ने 10 और रविंदर पाल ने 8 गोल किए। पुरुष वर्ग का फाइनल पंजाब और राजस्थान के बीच होगा।
चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला 10 दिसंबर को
चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला 10 दिसंबर को सुबह 11 बजे से खेला जाएगा। पहले महिला वर्ग का फाइनल उत्तर प्रदेश और हिमाचल प्रदेश के बीच खेला जाएगा, उसके बाद पुरुष वर्ग का फाइनल पंजाब और राजस्थान के बीच होगा। चैंपियनशिप के प्रायोजकों में बीबीडी ग्रुप, टाटा ग्रीन बैट्रीज, श्यामा हैंडबॉल अकादमी शामिल हैं। सह-प्रायोजकों में राजेश मसाले, भारतीय युवा परिषद और स्वतंत्र गर्ल्स डिग्री कॉलेज, आलमबाग लखनऊ है।

