- महिला टीम नॉकआउट के करीब, पुरुषों की भी दमदार जीत
- 37वीं फेडरेशन कप हैंडबॉल (पुरुष व महिला) चैंपियनशिप
लखनऊ। मेजबान उत्तर प्रदेश ने 37वीं फेडरेशन कप हैंडबॉल (पुरुष एवं महिला) चैंपियनशिप में अपने घरेलू मैदान पर शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए जीत की हैट्रिक लगाई। यूपी की महिला टीम ने लगातार तीसरी जीत दर्ज कर नॉकआउट में प्रवेश की मजबूत दावेदारी पेश की, वहीं पुरुष टीम ने भी दमदार खेल दिखाते हुए दूसरी जीत हासिल की।
बॉल एसोसिएशन इंडिया की ओर से उत्तर प्रदेश हैंडबॉल एसोसिएशन द्वारा केडी सिंह बाबू स्टेडियम स्थित भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी बहुउद्देश्यीय हॉल में आयोजित इस चैंपियनशिप का सीधा प्रसारण डीडी स्पोर्ट्स पर किया जा रहा है। चैंपियनशिप के मुख्य प्रायोजक बीबीडी ग्रुप, टाटा ग्रीन बैट्रीज, श्यामा हैंडबॉल अकादमी है।
महिला वर्ग: यूपी की जीत की हैट्रिक
चैंपियनशिप के तीसरे दिन यूपी की महिला टीम ने पहले मुकाबले में बिहार को 18–11 से पराजित किया। मध्यांतर तक मैच 9–7 से कांटे का रहा, लेकिन दूसरे हाफ में यूपी ने मजबूत पकड़ बना ली। यूपी की ओर से खुशबू ने 7, रेशमा ने 5, प्रीति ने 3 और राजपति ने 2 गोल किए। बिहार की तरफ से पूजा ने 4, ज्योति ने 3 और रूबी ने 2 गोल दागे।
इसके बाद यूपी ने अपने दूसरे मैच में तमिलनाडु को 20–13 से हराकर लगातार तीसरी जीत दर्ज की। मध्यांतर तक स्कोर 9–9 से बराबर था, लेकिन दूसरे हाफ में यूपी ने शानदार वापसी करते हुए मैच एकतरफा बना दिया। इस मुकाबले में खुशबू ने 10 गोल कर स्टार प्रदर्शन किया। कनीज ने 3 तथा रेशमा व आराधना ने 2-2 गोल किए। तमिलनाडु की ओर से ए. मेनका देवी और एम. प्रतिभा ने 4-4 जबकि के. मुरुगेश्वरी ने 3 गोल किए।
पुरुष वर्ग: यूपी की संघर्षपूर्ण जीत
पुरुष वर्ग में मेजबान यूपी ने दिल्ली को 41–37 से शिकस्त दी। मध्यांतर तक यूपी 19–17 से आगे था। यूपी के लिए अविनाश ने 12 और विक्रांत ने 10 गोल किए। अमन ने 5 जबकि निहाल और रजनीश ने 3-3 गोल दागे। दिल्ली की ओर से सुनील ने 11, रवि ने 8, मनखुश ने 7 और अंशू ने 6 गोल किए।
अन्य परिणाम (पुरुष वर्ग)
गुजरात ने बिहार को 41–35 से हराया। गुजरात से जयराज ने 10, चिराग ने 9, हर्ष ने 7 तथा भावेश व कमल ने 6-6 गोल किए। बिहार से मो. तौसीफ ने 8, मुकेश ने 7, शुभम सोलंकी और रोशन ने 6-6 गोल किए। सीआरपीएफ ने गुजरात को 27–12 से हराया। सीआरपीएफ की ओर से बिप्लब ने 7 और मनीष ने 6 गोल किए। गुजरात से कमल ने 5 और भावेश ने 3 गोल किए।
महिला वर्ग के अन्य मुकाबले
बीएसएफ ने राजस्थान को 18–15 से हराया। बीएसएफ से मंजिल ने 8, टीना ने 5 और सपना ने 4 गोल किए। राजस्थान से रुकमणि ने 7 गोल किए। हिमाचल प्रदेश ने पंजाब को 13–6 से पराजित किया। हिमाचल से प्रियंका ने 4 तथा मिताली, भावना और कनिष्का ने 2-2 गोल किए।

