लखनऊ । क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ (सीएएल) द्वारा आयोजित प्रतिष्ठित लखनऊ प्रीमियर लीग (एलपीएल) की तैयारियों ने रफ्तार पकड़ ली है। सीएएल ने आज घोषणा की कि सीज़न-1 के लिए खिलाड़ियों का ट्रायल 26 दिसंबर से शुरू होगा। इस बार खिलाड़ियों को एक नया अनुभव मिलेगा, क्योंकि ट्रायल पहली बार डे-नाइट फॉर्मेट में सफेद गेंद के साथ आयोजित किया जाएगा। यह महत्वपूर्ण निर्णय एलपीएल की तकनीकी समिति की बैठक में लिया गया, जिसका उद्देश्य खिलाड़ियों को लीग के लिए बेहतर और मैच-जैसी परिस्थितियों में परखना है।
पंजीकरण की अंतिम तिथि 20 दिसंबर; यह खिलाड़ी होंगे पात्र
एलपीएल के लिए खिलाड़ियों के पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। पंजीकरण की अंतिम तिथि 20 दिसंबर निर्धारित की गई है। इस लीग में भाग लेने के लिए 14 से 30 वर्ष की आयु के खिलाड़ी ऑनलाइन पंजीकरण करा सकते हैं। इसके अतिरिक्त, प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर चुके 30 वर्ष से अधिक उम्र के खिलाड़ी भी इस लीग में शामिल होने के पात्र होंगे। पंजीकरण फॉर्म ऑनलाइन माध्यम से उपलब्ध हैं।
फरवरी-मार्च में संभावित आयोजन, ज्ञानेंद्र पांडेय ब्रांड एंबेसडर
सूत्रों के अनुसार, एलपीएल का पहला संस्करण फरवरी या मार्च 2026 में आयोजित होने की संभावना है, जिसमें कुल छह टीमें हिस्सा लेंगी। इन टीमों के नाम – लखनऊ चैलेंजर्स, लखनऊ पैंथर्स, लखनऊ एसेस, लखनऊ लायंस, लखनऊ नवाब्स और लखनऊ स्ट्राइकर्स होंगे। टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और उत्तर प्रदेश टीम के पूर्व कप्तान ज्ञानेंद्र पांडेय इस प्रतिष्ठित लीग के ब्रांड एंबेसडर हैं। उन्होंने ही तकनीकी समिति की बैठक की अध्यक्षता की। लीग का प्रबंधन क्वाड स्पोर्ट्स द्वारा किया जा रहा है, और सीएएल के सचिव केएम खान सहित अन्य अधिकारी तैयारियों पर करीबी नजर रखे हुए हैं।

