‘हक और अधिकार’ नाटक के जरिए दिया गया सामाजिक जागरूकता का संदेश

Anoop

December 8, 2025
  • ‘हक और अधिकार’ नाटक के मंचन से अंधविश्वास, नशा और अशिक्षा पर किया गया तीखा प्रहार
  • कलाकारों के सशक्त अभिनय ने दर्शकों को किया जागरूक, बड़ी संख्या में ग्रामीण रहे मौजूद

हरदोई। भारत रत्न, संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि के अवसर पर जनपद हरदोई के दलेलपुर, पोस्ट बहुती कलां, ब्लॉक भरावन, तहसील संडीला में एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम गंगा चरण एडवोकेट (कलेक्ट्रेट परिसर, हरदोई) में संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश के सहयोग से हुआ।

कार्यक्रम की शुरुआत बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण एवं भावपूर्ण नमन के साथ हुई। इसके बाद आमंत्रित वक्ताओं ने बाबा साहब के संदेश व विचारों को अपनाकर देश को अधिक समृद्ध बनाने पर जोर दिया। बाबा साहब के विचारों और संविधान के मूल्यों पर आधारित नाटक ‘हक और अधिकार’ का प्रभावशाली मंचन किया गया। नाटक के माध्यम से समाज में फैली अंधविश्वास, अशिक्षा, नशा और सामाजिक कुरीतियों पर तीखा प्रहार करते हुए लोगों को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया। नाटक में कलाकारों ने शिक्षा के महत्व, समानता, न्याय और अधिकारों के संदेश को जीवंत रूप में प्रस्तुत किया, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा।

कलाकारों ने दिया सामाजिक चेतना का संदेश

युवा रंगकर्मी नागपाल के लेखन व निर्देशन में मंचित इस नाटक में मुख्य भूमिका में अंशुमान दीक्षित, कोलंबस कुमार, शक्ति वर्मा, विक्रम सिंह, नेहा गौतम, अनुज कुमार, अंकित कुमार ने सशक्त अभिनय किया। बाल कलाकारों में पूर्वांक सिंह, विभू सिंह, सृष्टि गौतम, कुमकुम वर्मा एवं वीरांगना गौतम ने भी अपने प्रभावी अभिनय से दर्शकों का मन जीत लिया। कार्यक्रम में यूपी रेरा लखनऊ के कोलंबस कुमार, शिक्षक शर्मिंद कुमार, रामचरन, हीरालाल, कौशल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं दर्शक उपस्थित रहे। सभी ने बाबा साहब के विचारों पर चलने और समाज में व्याप्त बुराइयों को दूर करने का संकल्प लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *