- अविनाश की अगुआई में यूपी का दमदार प्रदर्शन, दूसरे हाफ में बदला मैच का रुख
- पंजाब और सीआईएसएफ ने भी दर्ज की जीत, टूर्नामेंट में बढ़ा रोमांच
लखनऊ। मेजबान उत्तर प्रदेश की पुरुष हैंडबॉल टीम ने 37वीं फेडरेशन कप हैंडबॉल (पुरुष व महिला) चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए बिहार को रोमांचक मुकाबले में 41–37 से पराजित कर दिया। दूसरे दिन के इस मुकाबले में मध्यांतर तक दोनों टीमें 19–19 की बराबरी पर थीं, लेकिन दूसरे हाफ में यूपी ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए जीत अपने नाम कर ली।
केडी सिंह बाबू स्टेडियम स्थित भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी बहुउद्देश्यीय हाल में आयोजित इस चैंपियनशिप का आयोजन हैंडबॉल एसोसिएशन इंडिया के तत्वावधान में उत्तर प्रदेश हैंडबॉल एसोसिएशन द्वारा किया जा रहा है। प्रतियोगिता का सीधा प्रसारण डीडी स्पोर्ट्स पर किया जा रहा है।
अविनाश बने हीरो, 11 गोल दागे
उत्तर प्रदेश की जीत में अविनाश ने सर्वाधिक 11 गोल किए। उनके अलावा मनकेश ने 9, विक्रांत ने 8, प्रदीप व रजनीश ने 4-4 तथा यशवंत ने 3 गोल कर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।
बिहार की ओर से शुभम और मुकेश ने 10-10 गोल, रिधम ने 8, तौसीफ ने 5 और रोशन ने 3 गोल किए, लेकिन टीम जीत हासिल नहीं कर सकी।
पंजाब ने सीआईएसएफ को हराया
पुरुष वर्ग के एक अन्य मुकाबले में पंजाब ने सीआईएसएफ को 37–35 से पराजित कर रोमांचक जीत दर्ज की। पंजाब की ओर से गुरिंदर ने 11 गोल, गौरव ने 7, जशमीत ने 4 तथा संजू और जगमीत ने 3-3 गोल किए। सीआईएसएफ के लिए संदीप ने 7, आमिर ने 6 और अमित ने 4 गोल दागे।
सीआईएसएफ ने जम्मू-कश्मीर को 42–33 से हराया
एक अन्य मुकाबले में सीआईएसएफ ने दमदार वापसी करते हुए जम्मू-कश्मीर को 42–33 से शिकस्त दी। सीआईएसएफ की ओर से ब्रिटन और आमिर ने 10-10 गोल, संदीप ने 8 और अमित ने 6 गोल किए। जम्मू-कश्मीर के लिए नीरज और दलीप ने 9-9 गोल किए।

