- ट्रैक पर दिखा युवा धावकों का दमखम, रिकॉर्ड के करीब पहुंचे कई खिलाड़ी
- 100 से 1500 मीटर तक रोमांचक मुकाबले, तेज रफ्तार में तय हुई जीत की मंज़िल
लखनऊ। प्रतियोगिताओं के दौरान विद्यार्थियों ने ऊर्जा, अनुशासन और खेल भावना का शानदार परिचय दिया। लखनऊ स्कूल गेम्स 2025 के पूर्व समापन दिवस पर चौक स्टेडियम खेल उत्सव में तब्दील हो गया। योग प्रतियोगिता में 15 विद्यालयों तथा एथलेटिक्स स्पर्धाओं में 12 विद्यालयों के खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। 100, 200, 400, 800 और 1500 मीटर दौड़ के साथ-साथ शॉट पुट एवं भाला फेंक जैसी स्पर्धाओं में लगभग 165 खिलाड़ियों ने अपनी गति, शक्ति, फुर्ती और समर्पण से दर्शकों को रोमांचित किया।
एथलेटिक्स के ट्रैक इवेंट्स में अंडर-19 बालक वर्ग में अमन यादव ने 100, 200 और 400 मीटर दौड़ में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीते, जबकि 800 मीटर में असायन और 1500 मीटर में कृष्णा यादव विजेता रहे। अंडर-17 वर्ग में 200 मीटर में श्रेयश यादव, 400 मीटर में प्रियांशु निषाद, 800 मीटर में दिव्यांश प्रकाश और 1500 मीटर में वैभव पटेल अव्वल रहे। अंडर-14 वर्ग में 100, 200 और 400 मीटर में अभिनव सिंह का दबदबा रहा, वहीं 800 मीटर में सौरभ भारती ने पहला स्थान प्राप्त किया।
बालिका वर्ग में अंडर-19 की 100 और 200 मीटर दौड़ में रोहिणी बर्मन ने दोहरा स्वर्ण जीता। 400 मीटर में अंशिका यादव तथा 1500 मीटर में अदिति यादव विजेता रहीं। अंडर-17 वर्ग में वर्षा ने 100 और 200 मीटर, मुस्कान सिंह ने 400 मीटर, सरिका ने 800 मीटर और मौसमी ने 1500 मीटर में प्रथम स्थान प्राप्त किया। अंडर-14 वर्ग में 100 और 200 मीटर में अंशिका चौरसिया तथा 400 और 800 मीटर में अनुप्या/अनुप्या सिंह ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

टीम इवेंट्स का पुरस्कार वितरण समारोह तालियों की गड़गड़ाहट और उत्साहपूर्ण माहौल के बीच संपन्न हुआ। समारोह में आरएसएस के क्षेत्रीय प्रचार प्रमुख मनोज जी तथा एलजेके की उपाध्यक्ष ऋतु मिश्रा सम्मानित अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। अतिथियों ने खिलाड़ियों के अनुशासन, समर्पण और खेल भावना की सराहना करते हुए उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं।
लखनऊ स्कूल गेम्स के संयोजक अनुज तिवारी ने सभी अधिकारियों, अतिथियों एवं सहभागी विद्यालयों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनका उद्देश्य हर बच्चे को एक सशक्त खेल मंच उपलब्ध कराना है और चौक स्टेडियम की ऊर्जा यह दर्शाती है कि लखनऊ मजबूत खेल संस्कृति की ओर तेजी से अग्रसर है।

