महापरिनिर्वाण दिवस पर मुख्यमंत्री ने बाबा साहब को अर्पित की श्रद्धांजलि, मूर्तियों की सुरक्षा के लिए बाउंड्री वॉल और छत्र निर्माण का फैसला

Anoop

December 6, 2025
  • न्याय, समता व बंधुता के आदर्शों पर चल रही है डबल इंजन सरकार: सीएम योगी
  • चतुर्थ श्रेणी, सफाई व संविदा कर्मचारियों को न्यूनतम मानदेय की गारंटी जल्द

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारतरत्न बोधिसत्व बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर आयोजित विशेष श्रद्धांजलि सभा में उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री ने बाबा साहब को प्रेरणास्रोत बताते हुए कहा कि उनका जीवन-दर्शन हमें निरंतर नई ऊर्जा और प्रेरणा देता है। उनका महापरिनिर्वाण दिवस हम सबके लिए प्रेरणा दिवस है।

मुख्यमंत्री ने बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर महासभा परिसर में तथागत बुद्ध की प्रतिमा तथा बाबा साहब के अस्थि कलश पर पुष्पांजलि अर्पित की। इसके पूर्व उन्होंने हजरतगंज स्थित बाबा साहब की प्रतिमा पर भी श्रद्धासुमन अर्पित किए। मुख्यमंत्री ने कहा कि बाबा साहब ने सामाजिक भेदभाव से जूझकर वंचितों, दलितों और पिछड़ों को सम्मानजनक जीवन का मार्ग दिखाया। उनके संविधान में दिए गए तीन मूल मंत्र— न्याय, समता और बंधुता—आज भी देश की नीतियों का मार्गदर्शन कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पंचतीर्थ निर्माण, छात्रवृत्ति, आवास, राशन, आयुष्मान कार्ड, घरौनी योजना जैसी अनेक योजनाएं बाबा साहब के विचारों से प्रेरित हैं। गरीबों को राशन, वंचितों को आवास, शौचालय, बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं और सम्पत्ति का अधिकार देना न्याय, समता और बंधुता का ही विस्तार है। मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि प्रदेश में जहां-जहां बाबा साहब की मूर्तियां स्थापित हैं, वहां उनकी सुरक्षा के लिए बाउंड्री वॉल का निर्माण कराया जाएगा। जिन स्थानों पर मूर्तियों पर छत नहीं है, वहां छत्र लगाने का कार्य भी किया जाएगा, ताकि असामाजिक तत्व किसी प्रकार की क्षति न पहुंचा सकें।

मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश सरकार ने एक निगम का गठन किया है और अगले एक-दो महीनों में यह सुनिश्चित किया जाएगा कि प्रत्येक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी, सफाई कर्मचारी और संविदा कर्मी को न्यूनतम मानदेय की गारंटी मिले। यह कदम ‘जीरो पॉवर्टी अभियान’ के अंतर्गत उठाया जा रहा है। अनुसूचित जाति, जनजाति और अति पिछड़ी जाति के गरीबों की पहचान लगभग पूरी हो चुकी है। उन्हें पेंशन, राशन, आवास और आयुष्मान कार्ड जैसी सुविधाएं दी जा रही हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि डबल इंजन सरकार का लक्ष्य है कि कोई भी गरीब अभावग्रस्त न रहे। प्रदेश की मलिन बस्तियों, दलित और जनजातीय बस्तियों को बेहतर सड़क व अन्य सुविधाओं से जोड़ने का कार्य तेजी से किया जा रहा है। कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व ब्रजेश पाठक, समाज कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण, विधान परिषद सदस्य डॉ. लाल जी प्रसाद निर्मल सहित जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, लखनऊ की महापौर सुषमा खर्कवाल तथा अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *