9वीं राष्ट्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता 13 से 17 दिसंबर तक

Anoop

December 4, 2025
  • प्रतिभागियों के आवास, भोजन, परिवहन और सुरक्षा व्यवस्थाओं की समीक्षा
  • खेल मैदान, चिकित्सा और आपातकालीन सेवाओं की पूर्ण तैयारी सुनिश्चित

लखनऊ। 69वीं राष्ट्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता (उम्र 17 वर्ष वर्ग, बालक/बालिका) के सफल एवं भव्य आयोजन को सुनिश्चित करने के लिए कलेक्ट्रेट सभागार में जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग की एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी विशाख जी ने की।

बैठक में प्रतिभागी टीमों के आवास, भोजन, परिवहन, सुरक्षा, चिकित्सा व्यवस्था और खेल मैदान की तैयारियों सहित आयोजन से जुड़े सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। जेडी माध्यमिक शिक्षा ने जानकारी दी कि यह प्रतियोगिता 13 से 17 दिसंबर तक लखनऊ में आयोजित की जाएगी, जिसमें देशभर से लगभग 2000 खिलाड़ी भाग लेंगे। इसके लिए 44 इकाइयों की टीमों के ठहरने, भोजन, परिवहन और सुरक्षा की सभी व्यवस्थाएँ सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित विभागों को दिए गए।

प्रतियोगिता में कुल 19 इवेंट शामिल होंगे, जिनमें 100, 200, 400, 800, 1500 और 3000 मीटर दौड़, लॉन्ग जंप, हाई जंप, शॉटपुट, भाला फेंक, 4×100 मीटर रिले और बालक वर्ग के लिए 5000 मीटर पैदल चाल शामिल हैं। प्रतिभागियों तथा अधिकारियों के सुचारु संचालन के लिए 24×7 कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है, जिसका पर्यवेक्षण वरिष्ठ अधिकारी करेंगे।

खेल परिसर में साफ-सफाई, फॉगिंग, चिकित्सा इकाइयों, एम्बुलेंस, अग्निशमन और आपातकालीन सेवाओं की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए। जिलाधिकारी ने सभी विभागों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि आयोजन राष्ट्रीय स्तर की प्रतिष्ठा के अनुरूप सफलतापूर्वक संपन्न हो। बैठक में जेडी बेसिक शिक्षा, जिला विद्यालय निरीक्षक सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *