- नैमिष नगर को भी मिलेगा सीधा कनेक्शन, किसान पथ तक पहुंच होगी और आसान
- 2.5 किमी अतिरिक्त विस्तार का प्रस्ताव एलडीए बोर्ड में, जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू
लखनऊ। गोमती तट पर बन रहे ग्रीन कॉरिडोर को अब लखनऊ के आईआईएम चौराहे तक विस्तारित करने की तैयारी हो गई है। अभी यह कॉरिडोर बसंतकुंज योजना तक सीमित है, लेकिन विस्तार के बाद एलडीए की नई आवासीय योजना नैमिष नगर भी सीधे इससे जुड़ जाएगी। इस परियोजना से करीब दो लाख से अधिक लोगों को सीधा फायदा मिलने की उम्मीद है। विस्तार का प्रस्ताव पांच दिसंबर को होने वाली एलडीए बोर्ड बैठक में रखा जाएगा।
एलडीए सीतापुर रोड पर 1804 एकड़ क्षेत्र में नैमिष नगर विकसित कर रहा है, जिसमें 18 गांवों की भूमि शामिल है। आवागमन को सुगम बनाने के लिए योजना तक 24 मीटर चौड़ी सड़क बनाई जा रही है, जो सीधे आईआईएम चौराहे से जुड़ेगी। इसी वजह से अब ग्रीन कॉरिडोर को भी आईआईएम चौराहे तक ले जाने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। इसके बाद नैमिष नगर से किसान पथ तक पहुंचना बेहद आसान हो जाएगा और यात्रा का समय लगभग आधा घंटे कम हो जाएगा।
फिलहाल बसंतकुंज से किसान पथ तक ग्रीन कॉरिडोर की लंबाई करीब 20 किलोमीटर है। प्रस्तावित विस्तार में 2.5 किलोमीटर अतिरिक्त मार्ग जोड़ा जाएगा। इसके लिए आवश्यक भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया भी शुरू की जा रही है और प्रस्ताव को मंजूरी के लिए बोर्ड में भेज दिया गया है। इस विस्तार से वसंतकुंज, दुबग्गा, पक्का पुल, डालीगंज, मेडिकल कॉलेज, लखनऊ विश्वविद्यालय, हनुमान सेतु, कैसरबाग, हजरतगंज, निशातगंज, अशोक मार्ग, समतामूलक चौक, गोमती नगर, 1090 चौराहा, शहीद पथ और इकाना स्टेडियम होते हुए किसान पथ तक आवागमन और अधिक सुगम हो जाएगा।
- निर्माण चार चरणों में किया जा रहा
ग्रीन कॉरिडोर का निर्माण चार चरणों में किया जा रहा है। पहले चरण का कार्य बसंतकुंज से पक्का पुल तक पूरा हो चुका है और वहां यातायात शुरू हो गया है। बाकी चरणों में पक्का पुल से पिपराघाट, पिपराघाट से शहीद पथ और शहीद पथ से किसान पथ तक निर्माण कार्य प्रगति पर है। ग्रीन कॉरिडोर परियोजना के प्रोजेक्ट मैनेजर एके सेंगर के अनुसार, प्रस्तावित विस्तार के बाद नैमिष नगर सीधे ग्रीन कॉरिडोर से जुड़ जाएगा, जिससे लाखों लोगों के आवागमन में बड़ी राहत मिलेगी।

