- छात्राओं की शिकायतों के बाद तेज हुई कार्रवाई, डीएम की समिति भी देगी रिपोर्ट
- अधिकारियों को बताना होगा कहां किया निरीक्षण कर बतानी होगी खामियां
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के 746 कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों (केजीबीवी) की निगरानी व्यवस्था को और प्रभावी बनाने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग ने नया साप्ताहिक रिपोर्टिंग सिस्टम लागू कर दिया है। इसके तहत अब जिला स्तरीय अधिकारियों को हर सोमवार एक निर्धारित फॉर्मेट में निरीक्षण रिपोर्ट सौंपनी होगी। रिपोर्ट में यह अनिवार्य होगा कि अधिकारी ने किस विद्यालय का निरीक्षण किया, वहां क्या कमियां या अच्छी व्यवस्थाएं मिलीं और उन कमियों को दूर करने के लिए क्या तत्काल कार्रवाई की गई।
हाल ही में लखनऊ के केजीबीवी की छात्राओं की ओर से की गई शिकायतों के बाद प्रदेशभर में व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई थी, जिसमें कई स्तरों पर गंभीर लापरवाही उजागर हुई। इसके बाद विभाग ने सख्ती अपनाते हुए यह नई व्यवस्था लागू की है। जिलाधिकारी द्वारा गठित तीन सदस्यीय जांच समिति के लिए भी अलग फॉर्मेट जारी किया गया है। समिति अपनी रिपोर्ट सीधे जिलाधिकारी को देगी, ताकि दोषियों पर समयबद्ध कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।

