- नंदोत्सव और गिरिराज पूजा मानवता में प्रेम व एकता का संदेश देते हैं: कथाव्यास
- श्रीरामलीला पार्क, सेक्टर-‘ए’ सीतापुर रोड योजना कॉलोनी में श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन
लखनऊ। श्रीरामलीला पार्क, सेक्टर-‘ए’ सीतापुर रोड योजना कॉलोनी में श्रीमद्भागवत कथा के अंतर्गत मंगलवार को मनाए गए नंदोत्सव में भक्तों ने भक्ति और आनंद से सराबोर होकर नंदलाल का उत्सव मनाया। “नंद के घर आनंद भयो…” और “मेरे छोटो सो गोपाल…” जैसे दिव्य भजनों पर जब वातावरण कृष्णमय हुआ, तो श्रद्धालु स्वयं को भावनाओं के उमंग से झूमने से रोक न सके। पूरा परिसर भजनों की मधुर ध्वनि, ढोल-नगाड़ों की ताल और हरिनाम संकीर्तन से आलोकित हो उठा। इसी अवसर पर भक्तों ने गिरिराज पूजन किया और ठाकुरजी को छप्पन भोग अर्पित कर प्रकृति और धर्म के प्रति अपनी आस्था निवेदित की।
कथाव्यास आचार्य पं. गोविंद मिश्रा ने नंदोत्सव का दिव्य प्रसंग सुनाते हुए कहा कि गोकुल में श्रीकृष्ण की जन्मानंद की लहर आज भी भक्तों के हृदय में उसी प्रेम और उल्लास के साथ प्रवाहित होती है। उन्होंने श्रीकृष्ण द्वारा गिरिराज धारण की पावन लीलाओं का उल्लेख करते हुए बताया कि यह प्रसंग मनुष्य को प्रकृति संरक्षण, परस्पर सहयोग और सामूहिक कल्याण का संदेश देता है। पं. मिश्रा ने कहा कि नंदोत्सव केवल उत्सव नहीं, बल्कि प्रेम, सौहार्द, सामाजिक एकता और मानवता के उत्कर्ष की प्रेरणा है। बालरूप श्रीकृष्ण के दर्शन मात्र से जीवन में ऊर्जा, सकारात्मकता और आध्यात्मिक आनंद का संचार होता है। कथा के दौरान भक्तों की आंखों में भक्ति के आँसू और होंठों पर गोविंद नाम के उच्चार का अनुपम दृश्य उपस्थित जनसमूह के लिए अविस्मरणीय बन गया।

