यूपी में बिजली बिल बकायेदारों को राहत, ओटीएस योजना शुरू

Anoop

December 1, 2025

– एक दिसंबर से ओटीएस योजना, सरचार्ज पूरी तरह माफ, पंजीकरण 1 दिसंबर से 28 फरवरी तक

  • उपभोक्ताओं को सौ फीसदी सरचार्ज माफी और मूल बिल के बकाये पर 25 फीसदी तक छूट

लखनऊ। प्रदेश में बिजली बकायेदारों के लिए वन टाइम सेटलमेंट (ओटीएस) योजना लागू कर दी गई है। दिसंबर महीने में पंजीकरण कराने वाले उपभोक्ताओं को सौ फीसदी सरचार्ज माफी और मूल बिल के बकाये पर 25 फीसदी तक छूट मिलेगी। सरकार का कहना है कि इस कदम से आम और छोटे उपभोक्ताओं को सीधा लाभ मिलेगा।

फरवरी 2026 तक मिलेगा मौका, ऑनलाइन भी कर सकेंगे पंजीकरण

योजना के तहत पंजीकरण 1 दिसंबर 2025 से 28 फरवरी 2026 तक कराया जा सकता है। जनवरी में 20 फीसदी और फरवरी में 15 फीसदी छूट का प्रावधान है। घरेलू (एलएमवी-1) और छोटे वाणिज्यिक (एलएमवी-2) उपभोक्ता इसके दायरे में शामिल हैं। पंजीकरण के दौरान 2000 रुपये जमा कर उपभोक्ता विकल्प चुन सकेंगे। यूपीपीसीएल ने अधिकारियों को गांव-गांव उपभोक्ताओं तक जानकारी पहुंचाने और पंजीकरण कराने के निर्देश दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *