- पूल D के छह रोमांचक मुकाबले संपन्न
- इंटीग्रल व तिरुपति स्कूल अर्जुनगंज क्वार्टर फाइनल में
लखनऊ। 21वीं कर्नल एस.एन. मिश्रा ओबीई मेमोरियल बॉक्स क्रिकेट टूर्नामेंट के तहत आज पूल D के छह लीग मुकाबले खेले गए, जिसमें सभी टीमों ने तीन-तीन मैच खेले। पहले मैच में इंटीग्रल स्कूल ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का निर्णय लिया और दिल्ली पब्लिक स्कूल (A) को दो विकेट से हराया। दूसरे मैच में ए.पी.एस. एकेडमी सेनानी बिहार ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, लेकिन तिरुपति स्कूल अर्जुनगंज ने 32 रनों से जीत दर्ज की। तीसरे मैच में तिरुपति इंटर कॉलेज अर्जुनगंज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी की और दिल्ली पब्लिक स्कूल (A) शहीद पथ को पाँच विकेट से हराया।
चौथे मैच में इंटीग्रल स्कूल ने ए.पी.एस. एकेडमी सेनानी बिहार को तीन विकेट से पराजित किया। पाँचवें मुकाबले में ए.पी.एस. एकेडमी सेनानी बिहार ने दिल्ली पब्लिक स्कूल (A) शहीद पथ को चार विकेट से हराया। दिन के अंतिम मैच में तिरुपति स्कूल अर्जुनगंज ने इंटीग्रल स्कूल को चार विकेट से मात दी।
दिनभर चले मुकाबलों में बेहतर प्रदर्शन के आधार पर इंटीग्रल स्कूल और तिरुपति स्कूल अर्जुनगंज ने पूल D में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करते हुए क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। आगामी 1 दिसंबर को सभी ग्रुप विजेता टीमें नॉकआउट मुकाबलों में आमने-सामने होंगी। समापन के अवसर पर प्रधानाचार्या पूजा सिंह ने विजेता खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया तथा सभी टीमों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक, छात्र एवं छात्राएँ उपस्थित रहे।

