- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने राष्ट्रीय जम्बूरी के समापन पर युवाओं से सेवा, अनुशासन, पर्यावरण संरक्षण का आह्वान किया
- बोलीं – सशक्त- संवेदनशील युवा ही विकसित भारत का आधार होंगे, प्रतिभा- कौशल से राष्ट्र निर्माण में योगदान देंगे
लखनऊ। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने राष्ट्रीय जम्बूरी के समापन पर युवाओं से सेवा, अनुशासन और पर्यावरण संरक्षण अपनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि सशक्त और संवेदनशील युवा ही विकसित भारत का आधार होंगे और अपनी प्रतिभा व कौशल से राष्ट्र निर्माण में योगदान देंगे। जम्बूरी में 35 हजार से अधिक युवा और 25 देशों के 2 हजार स्काउट्स-गाइड्स शामिल हुए। राष्ट्रपति ने कहा कि प्रतिस्पर्धा से नई सीख मिलती है और टीम भावना मजबूत होती है, साथ ही सहयोग की भावना राष्ट्र और समाज के उत्थान के लिए अनिवार्य है।
भारत स्काउट्स एंड गाइड्स के प्रयासों की सराहना
देश में 63 लाख से अधिक स्काउट्स-गाइड्स हैं, जिनमें 25 लाख से अधिक छात्राएं शामिल हैं। राष्ट्रपति ने बेटियों और युवाओं को अनुशासन, समर्पण और राष्ट्र निर्माण में योगदान के लिए बधाई दी। स्काउट्स-गाइड्स की सबसे बड़ी विशेषता सेवा भाव और राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देना है। विभिन्न राज्यों और संस्कृतियों के युवा जब प्रशिक्षण लेते हैं, तो आपसी सम्मान, भाईचारा और टीमवर्क की भावना मजबूत होती है।
. सशक्त युवा पीढ़ी का निर्माण
राष्ट्रपति ने कहा कि यह संगठन देश के भविष्य के लिए सशक्त, संवेदनशील और जिम्मेदार युवा तैयार कर रहा है। वर्ष 2047 तक विकसित भारत का लक्ष्य तभी संभव होगा जब युवा अपनी ऊर्जा और क्षमता राष्ट्र निर्माण में लगाएंगे। स्काउट्स-गाइड्स का आदर्श वाक्य ‘तैयार रहो’ युवाओं को संवाद क्षमता, टीम समन्वय, समस्या समाधान और नेतृत्व कौशल विकसित करने के लिए प्रेरित करता है। राष्ट्रपति ने पर्यावरण-अनुकूल जीवनशैली अपनाने और ‘हरित जम्बूरी’ के पहलुओं की सराहना की।
. राज्यपाल का संदेश
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि सेवा ही भारतीयता की आत्मा है और यही नया भारत आकार देगा। उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि जम्बूरी में मिली सीख को जीवन में उतारें और समाज में सकारात्मक बदलाव का माध्यम बनें। समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मिजोरम के मुख्यमंत्री पी. लालदुहोमा, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व ब्रजेश पाठक समेत विभिन्न पदाधिकारी उपस्थित रहे। राष्ट्रपति ने मार्च पास्ट की सलामी ली, स्मारिका का विमोचन किया और स्काउट्स-गाइड्स द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद लिया।

