- तीन वर्षों में 7 हजार से अधिक केंद्र बन चुके, 11042 निर्माणाधीन; खेल और सुरक्षा की विशेष व्यवस्था
- उप मुख्यमंत्री के निर्देशन में ग्रामीण क्षेत्रों में गुणवत्तापूर्ण आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण
लखनऊ। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के निर्देशन में ग्रामीण क्षेत्रों में मनरेगा कन्वर्जेंस के माध्यम से बड़े पैमाने पर आंगनबाड़ी केंद्र बनाए जा रहे हैं। बाल विकास विभाग और पंचायती राज विभाग के सहयोग से, इन केंद्रों का निर्माण निर्धारित मानकों के अनुरूप और उच्च गुणवत्ता के साथ किया जा रहा है।
ग्राम्य विकास विभाग के अनुसार, वित्तीय वर्ष 2023-24 में 1984, 2024-25 में 3192 और वर्तमान वित्तीय वर्ष 2025-26 में अब तक 1721 केंद्र पूरे किए जा चुके हैं। इस समय 11042 केंद्र निर्माणाधीन हैं। सभी केंद्रों में बच्चों के खेलने और सुरक्षा की उचित व्यवस्था की गई है और नेशनल हाईवे के पास केंद्र नहीं बनाए जा रहे।
आयुक्त ग्राम्य विकास विभाग जी.एस. प्रियदर्शी ने बताया कि बीते तीन वर्षों में मनरेगा कन्वर्जेंस से लगभग 7 हजार केंद्रों का निर्माण किया जा चुका है।

